टी20 2021 के बाद जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के कप्तान बने थे, तब इस बात की उम्मीद थी कि भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ी मौके पाने को तरस रहे हैं और जिन्हें मौका भी मिला है, वो फिर से टीम में खेलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसमें पान वाले, सब्जी वाले और नाई वाले का बेटा शामिल है, जिसका करियर बर्बादी के कगार पर आ गया है। आइये जानते हैं, इन तीन खिलाड़ियों के बारे में।
आवेश खान
इस लिस्ट में पहला नाम आवेश खान का है, जो एक पान वाले के बेटे हैं। इनके पिता एक समय पर पान बेचा करते थे। आवेश को लगातार टीम इंडिया में मौके ही नहीं मिल रहे हैं। यहाँ तक कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस खिलाड़ी को स्पोर्ट नहीं कर रहे हैं।
आवेश ने रोहित की कप्तानी में 8 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं। वहीं, वनडे में आवेश रोहित की कप्तानी में एक मैच भी नहीं खेले हैं। वनडे के 5 मैचों में उनके नाम तीन विकेट दर्ज हैं जबकि 15 टी20 मैचों में उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं।
उमरान मलिक
इस लिस्ट में दूसरा नाम उमरान मलिक का है, जो एक सब्जी वाले के बेटे हैं। उमरान के पिता सब्जी बेचने का काम करते थे। उमरान पिछले साल ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं लेकिन उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौके नहीं दिए जा रहे हैं। यहाँ तक कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस खिलाड़ी को स्पोर्ट नहीं कर रहे हैं। उमरान अपनी रफ्तार को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं।
इसी साल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 156 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया था। रोहित की कप्तानी में उमरान ने 5 वनडे मुकाबले खेले और 8 विकेट चटकाए। वहीं, रोहित की कप्तानी में उन्होंने एक टी20 मैच खेला और एक विकेट भी हासिल किया। वहीं, उमरान भारत के लिए 8 टी20 में 11 जबकि 10 वनडे में 13 विकेट हासिल किये हैं।
कुलदीप सेन
इस लिस्ट में तीसरा नाम कुलदीप सेन का है, जो एक नाइ के बेटे हैं। कुलदीप के पिता लोगों के बाल काटने का काम करते हैं। कुलदीप भारत के लिए 2022 में ही डेब्यू कर चुके हैं लेकिन उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भाव ही नहीं देते हैं।
अपनी कप्तानी में उन्होंने कुलदीप को मात्र 1 मैच में ही मौका दिया और एक मैच खेलने के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया। उन्होंने भारत के लिए अब तक एकमात्र वनडे मैच ही खेला है, जहाँ उन्होंने 2 विकेट चटकाए। उन्हें पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के बाद कभी टीम इंडिया में मौका दिया ही नहीं गया।
ये भी पढें : ‘टीम इंडिया पाकिस्तान को 3-0 से हराएगी…’ एशिया कप को लेकर रॉबिन उथप्पा ने की खतरनाक भविष्यवाणी