rohit sharma will miss bumrah jaadeja and umran malik in t20 world cup 2022

अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) का काउंट डाउन भी शुरू हो गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

भारत अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है लेकिन इस विश्व कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 3 खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा मिस करेंगे। आइये जानते हैं, उन 3 खिलाड़ियों के बारे में।

Advertisment
Advertisment

उमरान मलिक

Umran Malik

इस लिस्ट में पहला नाम नाम उमरान मलिक (Umran Malik) का है जिन्हें टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत मिस करेंगे। इस गेंदबाज की सबसे बड़ी ताकत गति है जो ऑस्ट्रेलिया के पिचों काफी काम आ सकती थी लेकिन चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया। मलिक आईपीएल 2022 की देन रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने बेहद ही दमदार प्रदर्शन किया है। यही कारण रहा कि उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला।

उन्होंने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उमरान मलिक ने कुल 22 विकेट चटकाए थे। वहीं, इस खिलाड़ी ने इस सीजन की दूसरी सबसे तेज गति 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी लेकिन उनके इस रिकॉर्ड को फ़ाइनल में लॉकी फर्ग्यूसन ने तोड़ दिया। फ़ाइनल में उन्होंने 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद फेंकी थी। बता दें कि टीम इंडिया के लिए तीन टी20 मैचों में मलिक 2 विकेट चटका चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के नियमित तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का है जिन्हें टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत मिस करेंगे। बुमराह की सबसे बड़ी ताकत उनकी सटीक यॉर्कर है और खासकर यह तेज गेंदबाज डेथ ओवरों में और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है। इस तेज गेंदबाज को विश्व कप के स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट से हो गए हैं, जो भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले टी20 विश्व कप 2021 का भी हिस्सा थे। उन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। वहीं, अभी हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने वापसी की थी जहाँ उन्होंने 2 मैचों में 1 विकेट हासिल किया था। बता दें कि बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद ही चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे। वहीं, यह तेज गेंदबाज भारत के लिए अब तक 56 टी20 मैचों में 66 विकेट चटका चुका है।

रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया केऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है जिन्हें टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत मिस करेंगे। जडेजा को एशिया कप 2022 के दौरान ही घुटने में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी। जडेजा का टीम में ना होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि यह खिलाड़ी भारत के लिए तीनों विभाग (गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग) में फिट बैठता है।

हालांकि, चोट की वजह से जड्डू को पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। बता दें कि जडेजा अब तक भारत के लिए 63 टी20 मैचों की 34 पारियों में 457 रन बना चुके हैं जबकि गेंदबाजी में वो भारत के लिए इस फॉर्मेट में अब तक 63 मैचों की 61 पारियों में 51 विकेट हासिल कर चुके हैं।