रोहित की कप्तानी छिनते ही बर्बाद हो जायेगा इन 5 खिलाड़ियों का करियर, नहीं मिलेगा टीम इंडिया एक भी मौका 1

Rohit Sharma: कल 15 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का समापन हुआ और भारत की ओर से जिस तरह से धमाकेदार समापन हुआ उसको हर कोई अपने स्मरण में बनाए रखना चाहेगा। भारत ने तीसरे और आखिरी मैच को 317 रनों से जीत कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। लेकिन इसी के साथ समय समय पर कई फैंस रोहित (Rohit Sharma) के कप्तानी को लेकर भी सवालिया निशान उठाते रहते है। जिसके कारण आज हम इस आर्टिकल के मदद से जानेंगे की यदि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टीम इंडिया की कप्तानी ले ली जाती है तो किन किन खिलाड़ियों पर खतरे के बादल मंडराएंगे।

Rohit Sharma की कप्तानी जाने से इनके करियर होंगे रेड ज़ोन में,

रोहित की कप्तानी छिनते ही बर्बाद हो जायेगा इन 5 खिलाड़ियों का करियर, नहीं मिलेगा टीम इंडिया एक भी मौका 2

भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे, टेस्ट और टी20 के टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। लेकिन आए दिन फैंस रोहित शर्मा के कप्तानी पर सवाल उठाते रहते है जिसके कारण कई बार फैंस रोहित पर फेवरेटिसम के भी आरोप लगते है और कहा जाता है कि कुछ खिलाड़ियों के किस्मत रोहित शर्मा ने बनाई है। तो आईये देखते हैं रोहित के कप्तानी जाने पर किनकी करियर दांव पर लग जाएगा।

केएल राहुल

सबसे पहले रेड ज़ोन में जाने वाले खिलाड़ी का नाम केएल राहुल का नाम आता है। पिछले साल से केएल राहुल के टी20 के परफ़ोर्मेंस में लगातार गिरावट आ रही हैं लेकिन फिर भी टीम में बने हुए है। राहुल (Rohit Sharma) ने साल 2022 में टी20 में कुछ अच्छी परफ़ोर्मेंस नहीं दिए है। राहुल के पिछली कुछ मैच का स्कोर देखे तो वो टी20 विश्व कप में पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए थे। जहां टी20 के दो मैचों के अलावा किसी में भी नहीं चले। टी20 विश्व कप में स्कोर है -4, 9, 9, 50, 51, और 5 रही है।

युजवेन्द्र चहल

रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी जाने से अब सबसे ज्यादा खतरा चहल की ओर बनेगा क्योंकि चहल अपनी गेंदबाजी की धार खोते जा रहे है। जहां गेंदबाजी के चयनकर्ता के विश्वास पर नहीं उतरते है वहीं इनके बॉलिंग की इकॉनमी रेट भी बाकी स्पिन गेंदबाजों से इकॉनमी रेट से काफी ज्यादा है। वनडे क्रिकेट में चहल विकेट लेने में काफी संघर्ष करते हुए दिखते है और ये हाल के मैचों में काफी देखा जा रहा है।

साल 2023 के पहले ODI मैच में विकेट 58 रन देकर मात्र एक ही विकेट ले पाए। वहीं इनके पूरे वनडे करियर की बात करे तो 71 मैचों में 5.26 की इकॉनमी से 119 विकेट लिए है।

मोहम्मद शमी

चोटिल होने के कारण काफी समय से मोहम्मद वैसे भी ज्यादातर फील्ड से बाहर नजर आते है लेकिन यदि रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी जाती है तो ये शायद हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर दिख जाएंगे। टीम इंडिया में शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में कई खिलाड़ी मौजूद है। इनमे मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी टीम में मौजूद है जो अपने गेंदबाजी से दावेदारी पेश करते है।

श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया है और इस सीरीज में 4.05 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए है वहीं शमी ने 3 मैचों में 6 की इकॉनमी से मात्र 3 विकेट ही ले पाए हैं।

ऋषभ पंत

रोहित (Rohit Sharma) के चलते ऋषभ पंत के करियर की गाड़ी चल रही है ऐसी कई फैंस के कहना है। ऋषभ पंत का टेस्ट की प्रदर्शन काफी अच्छा है लेकिन ये वनडे और टी20 में काफी पिछड़े हुए नजर आते है। पंत ने अब तक वनडे में 30 मैच खेले है जिसमे 34.60 की औसत से मात्र 865 रन बनाए हैं। वहीं पंत 3 बार 0 पर आउट हो चुके है। वहीं टी20 के 66 मैचों में 22.43 के औसत से 987 ही बनाए है। तो देखा जाए तो टेस्ट के मुकाबले पंत का वनडे और टी20 का प्रदर्शन उम्मीद मुताबिक नहीं दिख रही है।

वाशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया में रोहित (Rohit Sharma) के कप्तानी जाने के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत वाशिंगटन सुंदर को होगी क्योंकि गेंदबाजी से ये कुछ ज्यादा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। टी20 में 32 मैच खेले है जिसमे 7.33 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए वहीं बल्लेबाजी में मात्र 47 रन बनाए है जो एक ऑलराउंडर को शोभा नहीं देती है। वहीं वनडे में 4.70 की इकॉनमी से 13 मैचों में 14 विकेट लिए है। वहीं वनडे मए भी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं किए हैं। बल्लेबाजी में 35.33 मई औसत से 212 बनाए है।

अब देखना होगा कि  रोहित (Rohit Sharma) के कप्तान रहते किस पर गाज गिरता है और रोहित के जाने के बाद किनपर गाज गिरेगी।