एशिया कप 2018: जीत के बाद भी खुश नज़र नही आए रोहित, बताया क्यों दिया राहुल, मनीष पाण्डेय और बुमराह को आराम 1

एशिया कप में आज भारत और हांगकांग का सामना हुआ. इस मैच में टॉस हांगकांग के कप्तान ने जीता. इस दौरान उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारत के लिए आज मैच में खलील अहमद ने डेब्यू किया.

धवन ने लगाया शतक 

Advertisment
Advertisment

एशिया कप 2018: जीत के बाद भी खुश नज़र नही आए रोहित, बताया क्यों दिया राहुल, मनीष पाण्डेय और बुमराह को आराम 2

शिखर धवन (127) के करियर के 14वें शतक की मदद से भारत ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में एशिया कप-2018 के अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ सात विकेट पर 285 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.

शिखर ने कप्तान रोहित शर्मा (23) के साथ पहले विकेट के लिए 45, अंबाती रायुडू (60) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 और दिनेश कार्तिक (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की.

हांगकांग ने दिखाई ताकत 

Advertisment
Advertisment

एशिया कप 2018: जीत के बाद भी खुश नज़र नही आए रोहित, बताया क्यों दिया राहुल, मनीष पाण्डेय और बुमराह को आराम 3

निजाकत खान (115 गेंदों पर 92 रन) और कप्तान अंशुमान रथ (97 गेंदों पर 73 रन) ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 174 रन जोड़कर हांगकांग को स्वर्णिम शुरुआत दिलाई. हांगकांग की तरफ से यह वनडे में किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.

हांगकांग के पास बड़ा उलटफेर करने का स्वर्णिम मौका था लेकिन यहां पर अनुभवहीनता उसके आड़े आई और आखिर में वह आठ विकेट पर 259 रन ही बना पाया.

रोहित ने भी मानी टीम की गलतियाँ 

एशिया कप 2018: जीत के बाद भी खुश नज़र नही आए रोहित, बताया क्यों दिया राहुल, मनीष पाण्डेय और बुमराह को आराम 4

हार के बाद बात करते हुए रोहित ने कहा कि

“हम हमेशा जानते थे कि यह आसान नहीं होगा। हमारे पास एक बहुत ही अनुभवहीन गेंदबाजी लाइन अप थी, लेकिन हमने गलतियाँ की है. हमे इस बात को मानना होगा. इस मैच के बाद हमे काफी कुछ सिखने को मिलेगा. हमे उनकी भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने हमारे लिए इतनी मेहनत की है. हमे हांगकांग की भी तारीफ करनी होगी. उन्होंने बेहतर खेल दिखाया. “

टीम की बल्लेबाजी को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि

“इंग्लैंड के लम्बे दौरे के बाद भी धवन ने आज अच्छा किया. रायुडू की भी पारी शानदार थी. हमने आज दिखाया हम मैच में कभी भी वापस आ सकते है. हमे पता था हमने लगातार मैच खेलने है, इसी वजह से हमने कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया था. हमे उम्मीद है हम कल बेहतर करेंगे.”