बैंगलोर में मिली हार के बाद अब इस स्टार खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने दिया टीम में जगह 1

भारत के खिलाफ बंग्लौर में मिली हार के बाद आस्ट्रेलिया रांची टेस्ट मैच में वापसी की उम्मीद से उतरेगी। ऐसा माना जा रहा है कि रांची की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए सहायक साबित होगी। इस पर पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क ह्यूज ने कहा है कि मिच स्विप्सन को टीम में जगह देनी चाहिये, दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क चोटिल हो गये थे। लिहाजा उन्हें सीरीज पूरी होने से पहले ही छोड़नी पड़ी। ह्युज का मानना है कि इन दोनों की भरपाई के लिए स्विप्सन अच्छा विकल्प हैं।   विराट और स्मिथ के बीच चले आ रहे विवाद पर साऊथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने तोड़ी चुप्पी, माँगा आईसीसी से जवाब

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। यदि इस मैच में आस्ट्रेलिया ने स्पिन गेंदबाजों पर ध्यान दिया तो उनके लिए यह काफी कारगर साबित हो सकता है। अब तक भारत के खिलाफ स्टीव ओ कीफ व नाथन लायन काफी खतरानक साबित हुए हैं और इनके साथ स्विप्सन को टीम में जगह मिलती है तो यह आस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

वहीं ऑल राउंडर मार्क स्टोइंस और पट कमिंस को भी मार्श और स्टार्क की जगह लाया जा सकता है। लेकिन ह्युज ने इस संयोजन में एक महत्वपूर्ण बदलाव का उल्लेख किया है जिसमें हेजलवुड और स्टोइन्स को एकमात्र सीम-गेंदबाजी के विकल्प के रूप में छोड़ना चाहिए। अगर रांची पिच आस्ट्रेलिया के लिए सहायक साबित होती है तो पुणे टेस्ट मैच को इस मैदान पर दोहराया जा सकता है।   दूसरे टेस्ट में कम गेंदबाज़ी मिलने के बाद बल्लेबाज़ी क्रम में हुए छेड़छाड़ होने पर विराट कोहली को यह क्या कह गए सर रविन्द्र जडेजा

ह्युज ने रांची टेस्ट मैच के बारे में बात करते हुए कहा, ”अगर रांची कि पिच पुणे जैसे होगी तो वहां तीन स्पिनर व दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरा जा सकता है, लेकिन आस्ट्रेलियाई कायदों के मुताबिक टीम में दो स्पिन गेंदबाज, दो तेज गेंदबाज व एक ऑल राउंडर को जगह दी जाती है।”