भारत से सीरीज हार के बाद रॉस टेलर ने हिंदी में पत्रकार को दिया ये जवाब, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी 1

न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी हमेशा से ही अपनी सहज व्यक्तित्व से सभी का दिल जीतते रहे हैं. एकबार फिर ऐसा ही हुआ जब किसी कीवी खिलाड़ी ने भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया. ये कीवी खिलाड़ी अपनी खेल भावना के साथ-साथ हिंदी बोलकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने बहुत अच्छी हिंदी बोली है. सोशल मीडिया पर रॉस टेलर के हिंदी बोलने का यह वीडियो वायरल हो रहा है.  रॉस टेलर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदी बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

खूब वायरल हो रहा है रॉस टेलर का यह वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैमरामैन रॉस टेलर को उनकी कैप सही करने के लिए कहते हैं. टेलर कैप सही करके हिंदी में कहते हैं- ठीक है. इसके बाद एक रिपोर्टर उनसे कहता है कि पहला सवाल क्या हिंदी में पूछा जाए. इस पर टेलर कहते हैं कि ठीक है फिर मैं भी हिंदी में जवाब दूंगा. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

https://www.instagram.com/p/B8FvnZWC53U/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि इससे पहले भी एक टी-20 मैच के बाद मार्टिन गप्टिल ने हंसी-मजाक में युजवेंद्र चहल को हिंदी में गाली थी. सोशल मीडिया पर गप्टिल की इस गाली का वीडियो काफी वायरल हुआ था.

भारतीय टीम ने किया क्लीन स्वीप

भारत से सीरीज हार के बाद रॉस टेलर ने हिंदी में पत्रकार को दिया ये जवाब, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी 2

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की जो टी 20 सीरीज खेली गई उसमें मेजबान टीम को 5-0 से हार झेलनी पड़ी और टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. इसके अलावा भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड को उसकी धरती पर टी 20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया जो अपने आप में कमाल रहा. विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड की धरती पर भारतीय टीम ने पहली बार टी20 सीरीज में जीत दर्ज की.

भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास

भारत से सीरीज हार के बाद रॉस टेलर ने हिंदी में पत्रकार को दिया ये जवाब, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी 3

टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया. इससे पहले दुनिया की किसी भी टीम ने ये कमाल नहीं किया था. वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पांच मैचों की सीरीज जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया था जबकि पहली बार पांच मैचों की वनडे सीरीज जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज थी

भारत ने विदेश में तीसरी बार किसी टीम का सूपड़ा साफ

विराट कोहली की अगुवाई वाली भारत ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया और ये तीसरा मौका है जब टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर किसी टीम का किसी सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले भारत ने साल 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया और फिर साल 2019 में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया था.