Ross Taylor ने इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने इसी साल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. रॉस टेलर ने दिसंबर 2021 में ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था और वे टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं. दरअसल, मैच शेड्यूल के मुताबिक नीदरलैंड के खिलाफ टेलर ने मार्च में आखिरी वनडे सीरीज खेली थी. वहीं, न्यूजीलैंड के इस दिग्गज क्रिकटर (Ross Taylor) ने हाल ही में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों की तारीफ की है.

Ross Taylor ने इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे

Ross Taylor

Advertisment
Advertisment

दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइन्फो के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान रॉस टेलर ने कहा कि, ‘बुमराह, सिराज, अर्शदीप का कॉम्बो एक खतरनाक आक्रमण होगा.’ टेलर आधुनिक क्रिकेट में टीम इंडिया के इन तीन तेज गेंदबाजों को सबसे अनुभवी और शानदार मानते हैं.

टेलर (Ross Taylor) के इस बयान का मतबल है कि अगर टीम इंडिया इन तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरती है तो पुरे विश्व क्रिकेट में इससे बड़े और खतरनाक आक्रमण वाली गेंदबाजी क्रम नहीं होगा. मालूम हो कि बुमराह, सिराज और अर्शदीप की तिकड़ी टीम इंडिया के लिए बड़े टूर्नामेंट में कामयाब सिद्ध हो सकती है.

ऐसा रहा है रॉस टेलर का क्रिकेट करियर

बताते चलें कि रॉस टेलर (Ross Taylor) का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. वो न्यूजीलैंड के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. टेलर ने अब तक 110 टेस्ट, 233 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं. वो तीनों ही फॉर्मेट में 100 मैच तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बने थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 7584 रन बनाए हैं, तो वनडे में उनके नाम 8581 रन हैं. इतना ही नहीं टी-20 में भी टेलर ने 1909 रन बनाए. टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ रॉस टेलर का रिकॉर्ड भी जबरदस्त रहा है.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer