INDvsWI : रोस्टन चेज ने बताया क्यों भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पा रहे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 1

वेस्टइंडीज टीम ने हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन 7 विकेट खोकर 295 रन बनाए. इस दौरान बल्लेबाज रोस्टन चेज 98 और देवेंद्र बिशू 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. सबसे बड़ी शतकीय (104 रन) साझेदारी कप्तान जेसन होल्डर और रोस्टन चेज के बीच हुई.

INDvsWI : रोस्टन चेज ने बताया क्यों भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पा रहे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 2

Advertisment
Advertisment

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज टीम ने अपना पहला विकेट 32 रनों पर कीरन पॉवेल(14) के रूप में गंवा दिए था. वहीं 52 रनों के स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट(22) भी आउट हो गये. शाई होप 36 रन बनाकर 86 के स्कोर पर आउट हुए. चौथे नंबर पर आये शिमरोन हेटम्यर भी 12 रन बना सके. सुनील एंबरीश ने 18 रन बनाए.

इसके बाद आये बल्लेबाज रोस्टन चेज 98 रन बना कर अभी भी क्रीज़ पर टिके हुए हैं. रोस्टन चेज और डोरिच के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई. डोरिच 30 रन बनाकर आउट हुए. डोरिच के बाद आए कप्तान जेसन होल्डर और रोस्टन ने मिलकर 104 रनों की साझेदारी की. जिससे स्कोर 300 के करीब पहुंच सका. होल्डर 52 रनों पर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए.

अपनी पारी को लेकर ये कहा रोस्टन चेज ने 

INDvsWI : रोस्टन चेज ने बताया क्यों भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पा रहे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 3

Advertisment
Advertisment

रोस्टन चेज ने राजकोट टेस्ट मैच में एक अर्द्धशतकिय पारी खेली थी. वहीं इस मैच की पहली पारी में वह शतक के करीब हैं. अपनी इस पारी को लेकर मीडिया से बातचीत में रोस्टन ने कहा

”मैंने सिर्फ अपना समय लिया. पहले मैच में मैं ज्यादा तेज मारने की कोशिश कर रहा था, जोकि खेलना जरुरी नहीं था. मैंने अपने कोच के साथ काफी मेहनत की. बस प्रक्रिया और खेल में विश्वास करने की जरूरत होती है. जिसका परिणाम हमें मिलता है.”

”कैरेबियन में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स्पिनर हावी रहते हैं इसलिए स्पिन को खेलने की मुझे आदत हो गयी है. मैंने सोचा था कि इस विकेट पर गेंद काफी स्पिन होगी.” वहीं रोस्टन ने कल की योजना के बारे में कहा कि हम विचार विमर्श करेंगे.

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.