IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 1

शनिवार, 23 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सत्र का आगाज होने वाला हैं. आईपीएल 2019 का सबसे पहला मुकाबला गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच एम ए. चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

जैसे जैसे 23 मार्च नजदीक आती जा रही हैं, वैसे वैसे फैंस और खिलाड़ियों के बीच जोश और रोमांच इस टूर्नामेंट के लिए बढ़ता ही जा रहा हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सिर्फ तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई और तीन बार रनर अप बैंगलोर की टीम के बीच नहीं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच भी खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment

इस लेख के माध्यम से आज हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के उन ग्याराह खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर नजर आ सकते हैं.

            आइये डालते हैं, एक नजर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के XI खिलाड़ियों के ऊपर :-


पार्थिव पटेल 

IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 2
Image Credit By : Getty Images

बाएं हाथ के अनुभवी खिलाड़ी पार्थिव पटेल को आरसीबी की टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता हैं. पार्थिव पटेल को आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने पिछले साल 1.70 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था और इस बार टीम ने ऑक्शन में उन्हें रिटेन भी किया. पारी की शुरुआत के साथ साथ वह विकेटकीपर की भूमिका को भी अदा कर सकते हैं.

विराट कोहली (कप्तान)

IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 3
Image Credit By : Getty Images

पार्थिव पटेल के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज और उनके जोड़ीदार के रूप में स्वयं टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को देखा जा सकता हैं. विराट कोहली को पहले भी आरसीबी के लिए कई बार पारी की शुरुआत करते देखा गया हैं.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सुरेश रैना के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं और आरसीबी की पूरी टीम कोहली पर ही निर्भर करती है.

एबी डीविलियर्स 

IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 4
Image Credit By : RCB Twitter

टॉप आर्डर में पार्थिव पटेल और विराट कोहली की जोड़ी के बाद तीसरे क्रम में अनुभवी एबी डीविलियर्स को देखा जा सकता हैं. पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले एबी डीविलियर्स मौजूदा समय में सिर्फ ट्वेंटी-20 क्रिकेट ही खेल रहे हैं और आईपीएल में आने से पहले शानदार फॉर्म में भी हैं.

शिवम दुबे 

IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 5

मध्यक्रम में मुंबई के युवा ऑल राउंडर शिवम दुबे को देखा जा सकता हैं. आप सभी को बता दें, कि यह पहला मौका होगा जब शिवम आईपीएल में खेलते नजर आयेगे. आरसीबी की टीम फ्रेंचाइजी ने शिवम दुबे को पांच करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

शिवम दुबे एक युवा हरफनमौला खिलाड़ी हैं और वह तेज गति के साथ रन बनाने में यकीन करते हैं, साथ ही वह अपनी गेंदबाजी से भी टीम में जान डाल सकते हैं. हाल में ही शिवम दुबे ने अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए एक ओवर पांच छक्के भी लगाये थे.

मोइन अली 

IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 6
Image Credit By : Getty Images

मध्यक्रम में शिवम दुबे के साथ साथ मोइन अली को भी जिम्मेदारी लेते हुए देखा जा सकता है. हाल में ही मोइन अली ने अपने बेहतरीन खेल से सभी को खासा प्रभावित किया हैं और अपने अच्छे खेल के कारण सुर्ख़ियों में भी रहे हैं.

मोइन ना सिर्फ टीम के लिए एक अच्छे बल्लेबाज साबित हो सकते हैं, बल्कि एक किफायती गेंदबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं.

वाशिंगटन सुन्दर 

IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 7
Image Credit By : Twitter

टीम में स्पिन गेंदबाज और एक पिंच हीटर के रूप में 19 वर्षीय राईट आर्म ऑफ़ ब्रेक स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुन्दर को भी जगह दी जा सकती हैं.

वाशिंगटन सुन्दर चेन्नई से ही आते हैं और टीम को अपना पहला मुकाबला भी चेन्नई के मैदान पर ही खेलना हैं, ऐसे में वाशिंगटन सुन्दर के अंतिम ग्याराह में जगह बनाने के पूरे पूरे मौके हैं.

सुन्दर एक काबिल स्पिन गेंदबाज होने के साथ साथ एक बढ़िया बल्लेबाज भी हैं और निचले क्रम में टीम के लिए तेजी से रन बनाकर भी दे सकते हैं.

मार्कस स्टोइनिस 

IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 8
Image Credit By : Cricket Australia Twitter

निचलेक्रम में मार्कस स्टोइनिस को देखा जा सकता हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मंदीप सिंह के साथ ट्रेड किया हैं.

इससे पहले मार्कस स्टोइनिस किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते नजर आते थे. मार्कस स्टोइनिस के आने के बाद टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पहले से ओर अधिक मजबूत हो गयी हैं.

हाल में ही विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मार्कस स्टोइनिस की जमकर तारीफ की थी.

नाथन कुल्टर नाइल 

IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 9
Image Credit By : Twitter

तेज गेंदबाजो में टीम का कार्यभार ऑस्ट्रेलिया के स्पीड स्टार नाथन कुल्टर नाइल के कंधो पर रहेगा. नाथन कुल्टर नाइल मौजूदा समय में बेहद ही उम्दा फॉर्म में हैं और काफी समय से आईपीएल भी खेल रहे हैं.

सबसे अच्छी बात तो यह हैं, कि नाथन कुल्टर नाइल भी वाशिंगटन सुन्दर और शिवम दुबे की तरह टीम को तेजी से रन बनाकर भी दे सकते हैं. नाथन कुल्टर नाइल पर बहुत जिम्मेदारी रहेगी.

उमेश यादव 

IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 10
Image Credit By : Getty Images

आरसीबी की टीम के तेज गेंदबाजी के आक्रामक को उमेश यादव ही लीड करेगे. उमेश यादव पिछले आईपीएल में बैंगलोर की टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे और इस बार भी टीम को जल्दी ही विकेट निकालकर देने की जिम्मेदारी उमेश यादव के कंधो पर रहेगी.

कुलवंत खेजरोलिया 

IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 11
Image Credit By : Getty Images

टीम की अंतिम ग्याराह में नाथन कुल्टर नाइल और उमेश यादव के साथ साथ दिल्ली के उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को भी देखा जा सकता हैं.

पिछले साल आईपीएल डेब्यू करने वाले कुलवंत खेजरोलिया ने अभी तक तीन आईपीएल मैच खेले हैं और दो विकेट लेने में सफल रहे हैं. हाल में ही दिल्ली के लिए कुलवंत खेजरोलिया ने अच्छी गेंदबाजी भी की है.

युजवेंद्र चहल 

IPL 2019: CSKvsRCB: चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में इन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम! 12
Image Credit By : Twitter

अंतिम ग्यारह में सबसे आखिरी नाम टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ियों में से एक लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का आता हैं.

आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल हर सत्र में टीम के सबसे कामयाब गेंदबाजो में से एक होते हैं और आगामी सत्र में भी चहल के कन्धों पर इस भूमिका को बनाये रखने का खासा दबाव होगा.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.