सीएसी के सदस्य बनने के बाद आरपी सिंह ने कुछ इस अंदाज में जताई खुशी 1

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक को शामिल किया गया है. सौरव गांगुली के अध्यक्ष बनने के 100 दिन बाद ये कमेटी नियुक्त की है. गांगुली की अध्यक्षता में बनी सीएसी का कार्यकाल 1 साल का होगा. यही कमेटी नई चयन समिति का चुनाव करेगी.

आरपी सिंह ने जताई खुशी

सीएसी का सदस्य बनने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह ने धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- मुझे इस नई जिम्मेदारी सौंपने के लिए बीसीसीआई, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और जय शाह को बहुत-बहुत शुक्रिया. एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अब सीएसी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करुंगा. साथ ही मेरे सभी प्रशसकों का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे बधाई दी हैं.

Advertisment
Advertisment

आरपी सिंह का क्रिकेट करियर

आरपी सिंह

आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज आरपी सिंह का क्रिकेट करियर अधिक लंबा नहीं रहा लेकिन शानदार रहा. इस खिलाड़ी ने खेले गए 14 टेस्ट मैचों में 42.05 के औसत और 63.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 40 विकेट्स अपने नाम किए हैं.

58 एकदिवसीय मैचों में 33.95 के औसत के साथ 5.48 की इकोनॉमी के साथ 69 विकेट्स हासिल किए. तो वहीं 10 टी20 मैचों में 15.00 के औसत के साथ 15 विकेट्स अपने नाम किए हैं.

अंतरराष्ट्रीय करियर के अलावा आरपी सिंह ने आईपीएल में भी अपनी तेज गेंदाबजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. 2009 में आरपी ने डेक्कन चार्जेस की तरफ से खेलते हुए आरपी सिंह को सर्वाधिक 23 विकेट्स लेने के लिए पर्पल कैप जीती थी. बताते चलें, आरपी सिंह ने लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहने के बाद 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान किया था.

Advertisment
Advertisment