IPL 2022- चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद इस दिग्गज ने कहा, अंबाती रायडू को नहीं मिला किसी और बल्लेबाज का साथ 1

क्रिकेट जगत की सबसे दिलचस्प टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में रोचक सफर जारी है। इसी बीच सोमवार को इस लीग की सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स को एक और हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में पंजाब किंग्स ने 11 रन से हरा दिया।

चेन्नई की हार के बीच अंबाती रायडू की शानदार पारी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की हार के साथ ही उनकी इस सीजन की छठी हार हुई है, जिसके बाद उनका आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है। सीएसके की टीम इस मैच में वैसे एक समय जीत के करीब दिख रही थी।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद इस दिग्गज ने कहा, अंबाती रायडू को नहीं मिला किसी और बल्लेबाज का साथ 2

चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में चेन्नई के लिए अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कमाल की बल्लेबाजी की। रायडू ने केवल 39 गेंदों में 78 रन बनाए।

रायडू को नहीं मिल सका किसी का साथ- आरपी सिंह

अंबाती रायडू के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और रायडू को साथ ना मिलने के कारण उनकी टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इस बात को भारत के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने भी माना है।

IPL 2022- चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद इस दिग्गज ने कहा, अंबाती रायडू को नहीं मिला किसी और बल्लेबाज का साथ 3

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने क्रिकबज के साथ पोस्ट मैच शो में बात करते हुए कहा कि, “अंबाती रायडू के अलावा बाकी सभी थोड़ा अटके। कप्तान रवीन्द्र जडेजा की बात की जाए तो वो 14 गेंद पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे। वो अगर थोड़ी स्ट्राइक रेट बटोरते तो अंतिम ओवर में 27 रन की जगह 18-19 रन ही रह जाते।”

आपके दूसरे बल्लेबाजों को भी बनाने थे तेजी से रन

आरपी सिंह ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, “स्ट्राइक रेट मैटर करता है। एक तरफ रायडू जो सही तरीके से खेल रहे थे। गेम को पेस कर रहे थे, लेकिन सामने ऋतुराज गायकवड़ हो या रवीन्द्र जडेजा हो, कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं थो, जो उन्हें उस रन गति से आगे ले जाए।”

IPL 2022- चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद इस दिग्गज ने कहा, अंबाती रायडू को नहीं मिला किसी और बल्लेबाज का साथ 4

“एक अकेले बल्लेबाज से आप पहुंच तो सकते हैं, लेकिन जीतने के लिए आपके 3-4 बल्लेबाजों की 150 की स्ट्राइक रेट होनी चाहिए।”