SW: प्लेयर्स रेटिंग: दिल्ली डेयरडेविल्स की जीत में कुछ इस तरह रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन 1

इंडियन प्रीमियर लीग में आज मंगलवार, 10 अप्रैल को राइजिंग पुणे सुपरजायंट और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के बीच मैच खेला जायेंगा. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जायेंगा. Photos : IPL10: बेंगलुरु में हुई आईपीएल की पांचवी ओपनिंग सेरेमनी कृति सेनन ने किया लाजवाब परफॉरमेंस

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 205/4 का बेहद ही शानदार स्कोर खड़ा किया. दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए संजू सैमसन ने बेहद ही शानदार शतकीय पारी खेली. पुणे की टीम 206 रनों के लक्ष्य के दबाव को झेल नहीं पायी और 108 रनों पर ऑल आउट हो गयी.

Advertisment
Advertisment

पुणे की टीम कलो अपने घरेलू मैदान पर बेहद ही शर्मनाक 97 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली की टीम की आईपीएल 10 में यह पहली जीत रही.

आदित्य तारे: {1/5}

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के सलामी बल्लेबाज़ आदित्य तारे इस मैच में फ्लॉप रहे. आदित्य तारे इस मैच में पुणे के विरुद्ध बिना खाते खोले ही आउट हो गये. आदित्य तारे की दीपक चाहर ने विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट कराया. IPL10: KXIP vs RCB: मैच रिकार्ड्स: एबी डीविलियर्स के बड़े बड़े रिकार्ड्स के सामने फीकी रही पंजाब की जीत

सेम बिलिंग्स: {2.5/5}

Advertisment
Advertisment

दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे सेम बिलिंग्स को इस मैच में एक बढ़िया शुरुआत मिली. बिलिंग्स ने 17 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाये. सेम बिलिंग्स एक बड़ी पारी खेल सकते थे, लेकिन नाकाम रहे.

संजू सैमसन: {5/5}

संजू सैमसन को आज अगर पांच में दस अंक भी दिए जाए तो कम होंगे. संजू सैमसन ने आज 63 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली. जिस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्कें भी निकलें. आईपीएल 10 में शतक लगाने वाले सैमसन पहले बल्लेबाज़ बने. #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

ऋषभ पन्त: {3.5/5}

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त ने इस मैच में 22 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. ऋषभ पन्त को इस मैच में अच्छा स्टार्ट मिला. मगर वह उसे एक बड़े स्कोर में तब्दील ना कर सके.

कोरी एंडरसन: {2/5}

कोरी एंडरसन को इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए आईपीएल में यह उनका पहला मुकाबला रहा. बल्ले से कोरी एंडरसन ने 4 गेंदों में 2 रन बनाये और नाबाद रहे.  GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

करुण नायर: {2/5}

24 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ करुण नायर को इस मैच में अपनी बल्लेबाज़ी का हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला सका. मगर करुण नायर ने शानदार फील्डिंग की और एमएस धोनी का एक बढ़िया कैच भी पकड़ा.

शाबाज नदीम: {4/5}

टीम के युवा स्पिन गेंदबाज़ शाबाज नदीम ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की. नदीम ने चार ओवर की गेंदबाज़ी में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. नदीम ने फाफ डू प्लेसिस को अपना शिकार बनाया.

पेट कमिंस: {4/5}

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ पेट कमिंस ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की. पेट कमिंस ने तीन ओवर की गेंदबाज़ी में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किया. कमिंस ने बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद कैफ के घर आईपीएल शुरू होने से पहले आई एक बहुत बड़ी ख़ुशी, दूसरी बार पिता बना क्रिकेटर

अमित मिश्रा: {5/5}

पिछले मैच में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना का शिकार हुए अमित मिश्रा ने इस मैच में लाजवाब गेंदबाजी कर सभी का मुहं बंद कर दिया. अमित मिश्रा ने तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले. मिश्रा के तीन विकेट में एक विकेट महेंद्र सिंह धोनी की भी रही.

क्रिस मोरिस: {5/5}

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के ऑल राउंडर क्रिस मोरिस का बल्ला इस मैच में खूब चला. क्रिस मोरिस ने 9 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान क्रिस मोरिस का स्ट्राइक रेट 422.22 का रहा. गेंदबाज़ी से भी मोरिस अपना जलवा दिखाने में पीछे नहीं रहे और एक विकेट अपने खाते में डाली.

ज़हीर खान (कप्तान) : {5/5}

टीम के कप्तान ज़हीर खान ने इस मैच में अपना अनुभव दिखाया. ज़हीर खान ने ना सिर्फ शानदार कप्तानी की, बल्कि तीन ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट भी हासिल किये. कभी घर चलाने के लिए भी नहीं थे पैसे और आज बेटा चलाता हैं दुनिया की सबसे महंगी कार

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.