आज आईपीएल का 49वां मैच खेला जाना है जिसमे कोलकाता नाईटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. राजस्थान जो पिछले कुछ मैच में शनदार प्रदर्शन करते हुए लगातर अंकतालिका में आगे बढ़ रही है ऐसे में आज एक बार फिर देखना दिलचस्प होगा की मैच का परिणाम किस टीम की ओर जाता है. तो वहीं आपको बता दें की आज राजस्थान एक बदलाव के साथ ही कोलकाता के खिलाफ उतरेगी और धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार हैं.
जॉस बटलर
राजस्थान के सबसे विस्फोटक खिलाड़ी जो पिछले तीन मैचों से लगातार टीम को बेहतरीन सफलता दिलाते नजर आ रहे हैं. जी हां बटलर की धमाकेदार पारियां राजस्थान रॉयल्स को लगातार बढ़त दिला रही हैं और उन्होंने पिछले मुकाबले में धमाकेदार 94 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. आज भी उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
हेनरिक क्लासेन

आज राजस्थान रॉयल्स में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है जिसमे टीम के ओपनर डार्सी शॉट की जगह हेनरिक क्लासेन अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे. जैसा की पिछले मैच के आकड़ों पर नजर डालें तो वह पिछले मैचों से लगातार निराश करते आ रहे हैं जिसको देखते हुए आज उनको रेस्ट दिया जा सकता है.
अजिंक्य रहाणे
राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे को जीत हासिल करते हुए काफी ख़ुशी महसूस हो रही है. लगातार जीत दर्ज करने के साथ ही टीम अंकतालिका में नंबर 4 पर पहुंच गई है. ऐसे में आज के मैच में देखना दिलचस्प होगा की मैच के परिणाम क्या होंगे.
संजू सैमसन
टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी जो अपनी शानदार पारी से मैच के परिणाम बदलने का मादा रखते हैं. पिछले मुकाबले की बात करें तो सैमसन ने अपनी अच्छी पारी खेली थी और 14 पर 26 बनाकर टीम को बढ़त दिलाने में सफलता हासिल कराई.
बेन स्टोक्स
राजस्थान में शामिल हुए आईपीएल सीजन 11 के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टोक्स अपनी बल्लेबाजी से कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. तो वहीं अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उसमे भी कुछ ख़ास नहीं कर रहे. ऐसे में आज स्टोक्स की भूमिका देखनी होगी की वह टीम के लिए क्या ख़ास करते हैं.
स्टुअर्ट बिन्नी
बिननी को अभी तक राजस्थान की तरफ से ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. हालांकि उन्होंने इस सीजन कुछ ख़ास प्रदर्शन भी नहीं किया है. बता दें कि बिननी को अब तक 4 मैच में मौके मिले हैं जिसमे उन्होंने 43 रन बनाये हैं. साथ ही अपनी गेंदबाजी में भी कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं.
श्रेयस गोपाल
श्रेयस गोपाल भी इस सीजन अपनी गेंदबाज का कमाल नहीं दिखा सके हैं. गौरतलब है कि, गोपाल एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं करते नजर आ रहे हैं. बल्लेबाजी के मामले में भी गोपाल ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमे मात्र 50 रन ही बना सके हैं.
जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आईपीएल में इस बार राजस्थान की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यही एक गेंदबाज है जो शुरू से टीम के साथ बना हुआ है और अपनी गेंदबाजी से सफलता दिलाने में अग्रसर है.
कृष्णप्पा गोवाथम
राजस्थान में शामिल युवा गेंदबाज कृष्णप्पा भी अपनी शानदार गेंदबाजी से दिग्गज खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी कर टीम को सफलता दिलाने में सफल साबित हुए हैं.
धवल कुलकर्णी
टीम के गेदंबाज धवल भी इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कुछ कमाल नहीं कर रहे हैं और उन्होंने अब तक खेले गए 8 मैचों में मात्र 4 विकेट ही लिए हैं.
जयदेव उनादकट
आईपीएल सीजन 11 के सबसे महंगे गेंदबाज जयदेव अपनी कीमत पर खरे नहीं उतर रहे हैं. जयदेव ने अब तक एक भी मुकाबले में शानदार सफलता नहीं हासिल की है और वह निराश कर रहे हैं. बता दें की उनादकट ने अब तक 12 मैचों में मात्र 9 विकेट ही हासिल किये हैं.