"अपने रवैये से विराट कोहली दिखाना चाहते हैं कि..." WTC Final के सिलसिले में रीतिंदर सिंह सोढी का बड़ा बयान 1

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड  पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि 18 जून को फ़ाइनल में हिस्सा लेने वाली दूसरी टीम न्यूज़ीलैंड पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच खेल रही है.

इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय मीडिया के सामने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में भारतीय टीम की संभावनाओं को लेकर विस्तार से बात की. इस दौरान उन्होंने कई बयान ऐसे भी दिए जो मीडिया की सुर्खियों में बने रहे. इसी सिलसिले में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रीतिंदर सिंह सोढी ने भी कप्तान विराट (Virat Kohli) को लेकर अपनी राय दी है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

विराट दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि टीम इंडिया क्यों नंबर वन है  – रीतिंदर सिंह सोढी

Virat Kohli

एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल पर चर्चा के दौरान रीतिंदर सिंह सोढी ने भारतीय  टीम के सीनियर कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कहा कि,

“आपने कहा एंग्री यंग मैन, मैं उसमें  बस एक शब्द जोड़ना चाहूँगा और एंग्री यंग पॉज़िटिव मैन कहना ज़्यादा बेहतर समझूंगा. क्योंकि कोहली दुनिया को ये दिखाना चाहते हैं कि भारतीय टीम दुनिया की नंबर वन टीम क्यों है और क्यों उनके बारे में इतनी बात की जाती है. 

और जिस पॉज़िटिविटी की बात मैं कर रहा हूँ वो रवि शास्त्री (Ravi Shastri)ने टीम के अंदर डाली है. मौजूदा समय में टीम का प्रदर्शन बोलता है. हमारे पास अच्छे स्पिनर्स हैं, दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़  है और हमारी बल्लेबाज़ी  भी काफ़ी मजबूत नज़र आ रही है.”

विराट का रवैया बताता है कि वो कितने फ़ोकस्ड हैं – सोढी

"अपने रवैये से विराट कोहली दिखाना चाहते हैं कि..." WTC Final के सिलसिले में रीतिंदर सिंह सोढी का बड़ा बयान 2

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में  मीडिया के सवालों को लेकर विराट (Virat Kohli) के जवाब और रिस्पोंसिव एटीट्यूड को लेकर सोढी ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“हम फ़्लाइट इसी लिए बोर्ड करने जा रहे हैं क्योंकि हमें लगता है कि हमारे पास एक शानदार स्तरीय टीम है  वरना अगर एक परसेंट भी हमें अपने ऊपर शंका होती तो फ़्लाइट पकड़ने का कोई मतलब नहीं था. इससे ये साफ़ ज़ाहिर हो जाता है विराट (Virat Kohli) कितने फ़ोकस्ड हैं. 

इसलिए न्यूज़ीलैंड को सावधानी से खेलना पड़ेगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल एक बहुत बड़ा मैच होने वाला है. इसलिए जो टीम दबाव को जितना बेहतर मैनेज कर पाएगा उसी की संभावना ज़्यादा होगी और भारतीय टीम की बात करूँ तो वो पूरी तैयारी के साथ जा रही है.”

इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड का शानदार प्रदर्शन

ENG vs NZ Head to Head Records in Tests | England vs New Zealand Stats |  Lord's Test | The SportsRush

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ़ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड ने ये बता दिया कि उन्हें भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. भारतीय टीम को अगर कीवी टीम के खिलाफ़ फ़्रंटफ़ुट पर रहना है तो पहले दिन से ही उन पर दबाव बना कर रखना होगा.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...