टी-20 सीरीज में भी दिखा इमरान ताहिर का जलवा, साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर हासिल की जीत 1

वन डे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब साउथ अफ्रीका टीम का सामना ज़िम्बाब्वे से टी-20 सीरीज में हुआ. जहाँ साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रिका के लिए आज दो बल्लेबाज़ डेब्यू कर रहें हैं.

साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया मजबूत स्कोर 

Advertisment
Advertisment

टी-20 सीरीज में भी दिखा इमरान ताहिर का जलवा, साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर हासिल की जीत 2

आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में जिम्‍बाब्‍वे के सामने 161 रन का लक्ष्‍य रखा.आज के मैच में डेब्‍यू मैच खेल रहे रासी वान डेर डुसेन के सबसे अधिक 56 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने डुसेेेन ने 44 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्‍का लगाया. इसके अलावा डेविड मिलर 39 रन बनाकर आउट हुए. मिलर और डुसेन ने चौथे विकेट पर 87 रन जोड़े.

टी-20 सीरीज में भी दिखा इमरान ताहिर का जलवा, साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर हासिल की जीत 3

इससे पहले साउथ अफ्रीका टीम ने 11 रन के कुल योग पर 2 विकेट गंवा दिए थे. रन गति को तेज करने की कोशिश में कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसिस भी 34 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. डेब्‍यू कर रहे ओपनर गिहान क्‍लोएटे 2 जबकि क्विंटन डि कॉक 5 रन बनाकर आउट हुए. क्रिस्टियान जोंकर 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि एंडिले फेहलुकवायो 4 रन पर नाबाद लौटे.

Advertisment
Advertisment

ताहिर का जलवा फिर से दिखा 

टी-20 सीरीज में भी दिखा इमरान ताहिर का जलवा, साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर हासिल की जीत 4

161 रन का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ ताहिर के आगे एक बार फिर से कुछ ख़ास नही कर सके. ताहिर ने आते ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को सिर्फ 12 रन के अंदर वापस भेज दिया था. इसके अलावा टेलर भी कुछ ख़ास नही कर सके और 19 रन बना के जूनियर डाला का शिकार बने.

इमरान ताहिर ने टी-20 में पांच विकेट हासिल किये. उनकी गेंदबाज़ी की वजह से ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ  126 रन पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका ने इस मैच को  34  रन से जीत लिया. ज़िम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सका. टीम के लिए पिटर मूर ने जरूर कुछ बड़े हाथ दिल्खाए और  44  रन बनाए.

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.