रूबेल हुसैन

कोरोना वायरस का प्रभाव अब पूरे विश्व में बढ़ता जा रहा है. अब तक विश्व में 14.6 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 3.38 लाख लोग इसके चपेट में आ चुके हैं. पूरा विश्व अब इससे लड़ने का प्रयास कर रहा है. अब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन मास्क को मंहगे दामों पर बेचने वालो पर बुरी तरह से भड़क गये हैं.

बांग्लादेश के खिलाड़ी रूबेल हुसैन मास्क को महंगे दामों पर बेचने पर भड़के

बांग्लादेश

Advertisment
Advertisment

अब तक बांग्लादेश में कोरोना वायरस से 24 लोग प्रभावित हो चुके हैं. जबकि 2 लोग की जान भी जा चुकी है. जिसके बाद से  बांग्लादेश सरकार इसको लेकर बहुत ज्यादा गंभीर हो चुकी है. सरकार अब पूरी तरह से जागरूक होकर काम कर रही है. जबकि देश के कुछ लोग उनका साथ भी दे रहे हैं. इसी बीच बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन अब मास्क को महंगे दामों पर बेचने वालो पर भड़क गये हैं. जिसके बारें में उन्होंने बोलते हुए अपने फेसबुक पोस्ट पर कहा कि

” हम एक लालची और क्रूर देश हैं. चीन में एक बड़ी आपदा ने मास्क की कीमत कम कर दी है, क्योंकि वे मानव हैं, और यहाँ बांग्लादेश में 5 टके का मास्क 50 टका के लिए बेचा जा रहा है, और 20 टका का मास्क 100 या 150 में बेचा जा रहा है क्योंकि हम लालची अमानवीय हैं.”

लालची दुकानदारों पर भी बोले बांग्लादेश के रूबेल हुसैन

मास्क की कालाबजारी करने वालों पर भड़के बांग्लादेशी खिलाड़ी रूबेल हसन 1

इन परिस्थितियों का गलत फायदा उठा कर मास्क बनाने वाले और उसे बेचने वाले उसे महंगे दामों में बेच रहे हैं. जिसके कारण देश को आजाद कराने वाले लोगो को याद करते हुए रूबेल हुसैन ने उन लोगो को लालची बोलते हुए कहा कि

” जिनके प्रयासों से हमें यह स्वतंत्रता मिली है. देश के उन बहादुर बच्चों को याद करते हुए बुरा लगता है. क्योंकि आज हम वही नहीं हैं. क्यों? मास्क और किराना बाजार की कीमत बढ़ रही है. उन लालची व्यापारियों पर शर्म आती है जो खुद ही एक संकट बना रहे हैं, वे वास्तव में देश के वायरस हैं.”

वायरस के कारण बंद है अब क्रिकेट

मास्क की कालाबजारी करने वालों पर भड़के बांग्लादेशी खिलाड़ी रूबेल हसन 2

Advertisment
Advertisment

मौजूदा स्थिति को देखकर एक बात तो साफ़ हो गयी है की अब अप्रैल 15 से पहले कोई क्रिकेट नहीं खेली जानी है. उसके बाद भी मात्र आईपीएल का ही आयोजन हो सकता है. यदि आईपीएल 2020 को भी कोरोना वायरस के कारण रद्द करना पड़ा तो अगले 2 से 3 महीने तक कोई क्रिकेट सीरीज नहीं होने वाली हैं. इससे पहले शाकिब अल हसन कोरोना वायरस को लेकर बोले थे.