एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इस दिग्गज ने छोड़ा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम का साथ अब साउथ अफ्रीका की ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में मिली बड़ी जिम्मेदारी 1

अब जल्द ही इस साल आईपीएल की तर्ज में क्रिकेट साउथ अफ्रीका अपने देश में ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग का आयोजन करने वाला है, जिसके लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) जमकर तैयारियां कर रहा है.अजिंक्य रहाणे ने पहली बार तोड़ी चुप्पी बताया कौन है धोनी और कोहली में से बेहतर कप्तान, धोनी को लेकर शेयर की आँखों में आंसू ला देने वाला रहस्य

और अब इन्ही तैयारियों के बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग के डायरेक्टर की घोषणा कर दी है, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग के पहले संस्करण के लिए रसल एडम्स को ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग का डायरेक्टर  नियुक्त किया है.

Advertisment
Advertisment

अनुभव के दम पर बने ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग के डायरेक्टर 

एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इस दिग्गज ने छोड़ा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम का साथ अब साउथ अफ्रीका की ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में मिली बड़ी जिम्मेदारी 2

टी20 ग्लोबल लीग के टूर्नामेंट डायरेक्टर के रूप में अनुभवी खेल प्रबंधन पेशेवर रसल एडम्स की नियुक्ति की पुष्टि हो चुकी है. केप टाउन में जन्मे एडम्स, विश्व क्रिकेट से काफी भली-भाती परिचित है, उनके इसी अनुभव ने उन्हें ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग का डायरेक्टर बनाने में मदद की.महिला विश्वकप फाइनल: 16.1 ओवर में सुषमा वर्मा ने मिताली राज के साथ मिलकर किया कुछ ऐसा आ गयी प्रसंशको को धोनी की याद

आईपीएल के सभी 10 संस्करण में कर चुके है काम 

Advertisment
Advertisment

एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इस दिग्गज ने छोड़ा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम का साथ अब साउथ अफ्रीका की ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में मिली बड़ी जिम्मेदारी 3

साउथ फ्रीका के रसल एडम्स आईपीएल के सभी 10 संस्करण में काम कर चुके है, वो आईपीएल में 9 साल रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर के लिए व एक साल कोलकता नाईट राइडर्स के लिए काम कर चुके है, रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर के लिए वह बतौर को ऑनर काम कर चुके है वही कोलकता नाईट राइडर्स के लिए बतौर सलाहकार काम कर चुके है.

चैंपियन लीग के आयोजन में भी निभा चुके है भूमिका 

साउथ फ्रीका के रसल एडम्स टी20 चैंपियन लीग को करवाने में भी अहम भूमिका निभा चुके है, रसेल एडम चैंपियन लीग में इवेंट मैनेजमेंट का काम देखते थे.महिला विश्वकप फाइनल: सचिन और कोहली नही बल्कि इस खिलाड़ी के आउट होने के बाद टीवी बंद कर देती थी हरमनप्रीत कौर

आईपीएल को टक्कर देना चाहेगी ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग 

एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इस दिग्गज ने छोड़ा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम का साथ अब साउथ अफ्रीका की ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में मिली बड़ी जिम्मेदारी 4
pc: google

गौरतलब है कि अब आईपीएल की तर्ज पर साउथ अफ्रीका में भी नई टी20  क्रिकेट लीग ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग आयोजन होने जा रहा है. मगर अब देखना दिलचस्प होगा की आईपीएल की तरह ये लीग भी लोकप्रिय होती है की नहीं. और आईपीएल को कितनी टक्कर दे पाती है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul