आंद्रे रसेल का बेतुका बयान, पाकिस्तान सुपर लीग को बताया विश्व की सर्वश्रेष्ठ टी-20 लीग 1

पीसीबी ने गुरूवार को ऐलान किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सत्र के बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होंगे. 9 जून से पाकिस्तान सुपर लीग एक बार फिर से शुरू होगा. इस लीग के अब तक कुल 14 मैच खेले जा चुके हैं. हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग के 20 मैच अभी और खेले जाने हैं. पीएसएल का फाइनल मुकाबला 24 जून को खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले आबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

क्वेटा ग्लैडियेटर्स के लिए खेलेंगे आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल का बेतुका बयान, पाकिस्तान सुपर लीग को बताया विश्व की सर्वश्रेष्ठ टी-20 लीग 2

Advertisment
Advertisment

बचे हुए पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, आंद्रे रसेल को क्वेटा ग्लैडियेटर्स की टीम ने चुना है.

पाकिस्तान सुपर लीग के पहले फेज में क्वेटा ग्लैडिएटरर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और अंक तालिका में टीम नीचे बनी हुई है. टीम के बेहतरीन प्रदर्शन और अंक तालिका में ऊपर लाने को लेकर आंद्रे रसेल ने अपनी बात रखी और कहा, “मैं टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहूँगा और यदि आप लगातार जीतते हुए चले गए, तो आप का आत्मविश्वास बढ़ जाता है। फिर आप हर मैच में जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.”

पाकिस्तान सुपर लीग को बताया सर्वश्रेष्ठ टी-20 लीग

आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल ने पाकिस्तान सुपर लीग को बाकी लीग की तुलना में टॉप बताते हुए यह बयान दिया और कहा, “मैंने आईपीएल खेला है, बिगबैश लीग भी खेला है और कैरिबियन लीग का भी हिस्सा रहा हूँ और मैंने विश्व की बाकी लीग में भी शिरकत की है और मैं बिलकुल यह कहना चाहूँगा कि पाकिस्तान सुपर लीग विश्व की सबसे टॉप लीग में से एक है.

मेरे अनुसार क्रिकेट क्वालिटी और गेंदबाजी प्रतिभा इस लीग को और भी कठोर बनाती है, तो मेरे हिसाब से तो यह शीर्ष लीगों में है.”

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं रसेल

आंद्रे रसेल का बेतुका बयान, पाकिस्तान सुपर लीग को बताया विश्व की सर्वश्रेष्ठ टी-20 लीग 3

आंद्रे रसेल ने हाल ही में आईपीएल में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 7 मैचों में 105 रन बनायें और गेंदबाजी में 7 विकेट अपने नाम किये. अगर उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें, तो वह 81 मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 29.47 की औसत से कुल 1680 रन बनाए हुए हैं. साथ ही 68 विकेट हासिल किये हुए हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul