युवा खिलाड़ी

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 12 साल का इतिहास हो चुका है। इन 12 साल के दौरान आईपीएल ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिया है। हर बार के आईपीएल के सीजन में कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर सामने आते हैं। इसी तरह से आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स में रियान पराग खेले थे।

रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले साल किया था बेहतरीन प्रदर्शन

असम के गुवाहाटी में जन्में रियान पराग ने अपने प्रदर्शन से बहुत ही प्रभावित किया। रियान पराग को पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने अपने पाले में बेस प्राइस 20 लाख रुपये में किया। जिसके बाद उन्हें पिछले कुछ शुरुआती कुछ मैचों के बाद मौका दिया गया।

Advertisment
Advertisment

रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स नहीं इस आईपीएल टीम को बताया अपनी पसंदीदा टीम 1

अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए पहचाने जाने वाले रियान पराग को ने अपनी काबिलितय से खास छाप छोड़ी। पराग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार पचासा जड़ा और सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले आईपीएल खिलाड़ी बने।

रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स नहीं मुंबई इंडियंस को बताया फेवरेट टीम

राजस्थान रॉयल्स ने पराग को पिछले सीजन में 5 मैच खेलने का मौका दिया। जिसमें उन्होंने 160 रन बनाए और ये रन 127 की स्ट्राइक रेट से निकले। इसके बाद पराग अचानक ही आईपीएल में हाईलाइट हो गए और उन्हें हर कोई जानने लगा।

रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स नहीं इस आईपीएल टीम को बताया अपनी पसंदीदा टीम 2

Advertisment
Advertisment

रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले लेकिन क्रिक ट्रेकर के साथ चैट के दौरान सवाल-जवाब में जब उनसे पूछा गया कि उनकी फेवरेट आईपीएल टीम कौनसी है तो उन्होंने मुंबई इंडियंस का नाम लिया। इसके पीछे उन्होंने सचिन तेंदुलकर को मुख्य कारण बताया।

रियान पराग ने स्मृति मंधाना को बताया अपनी फेवरेट महिला क्रिकेटर

इसके अलावा भी रियान पराग से कई सवाल पूछे गए जिसमें उन्हें उनकी फेवरेट महिला क्रिकेटर के बारे में पूछा तो उन्होंने स्मृति मंधाना का नाम लिया। तो पराग ने अपने पहले आईपीएल सीजन का सबसे खुशनुमा पल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इमरान ताहिर की गेंद पर चौका लगाने को बताया।

युवा खिलाड़ी

इसके अलावा पराग ने कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम में पहली बार अंतिम 11 में रखने को भी अपने आईपीएल करियर का खास पल करार दिया।