टी-10 लीग: जेसन रॉय की विस्फोटक पारी की दम पर बंगाल ने हासिल की सिंधिस पर आसान जीत 1

इस समय जहाँ पूरी दुनिया का ध्यान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज को लेकर टिका हुआ है.वही इस दौरान सबका ध्यान दुबई में चल रही टी-10 लीग ने भी खींचा है. आज टी-10 लीग में दिन का पहला मुकाबला सिंधिस और बंगाल टाइगर के बीच खेला गया. इस मैच में बंगाल के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. आइये जानते दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारें में:

सिंधिस: शेन वाटसन (कप्तान), एंटोन डेवच, थिसारा परेरा, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), समीउल्लाह शेनवारी, बेन कटिंग, मोहम्मद नवाज, फवाद अहमद, उमाद असिफ, जोफ्रा आर्चर, अहमद रजा.

Advertisment
Advertisment

बंगाल टाइगर: जेसन रॉय, सुनील नरेन , सैम बिलिंग्स (कप्तान और विकेटकीपर), ल्यूक राइट, शेरफेन रदरफोर्ड, चिराग सूरी, केवन कूपर, मोहम्मद नबी, आमिर यामिन, मोर्न मोर्केल, मुजीब उर रहमान

सिन्धिस ने दिखाई ताकत

टी-10 लीग: जेसन रॉय की विस्फोटक पारी की दम पर बंगाल ने हासिल की सिंधिस पर आसान जीत 2

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सिंधिस की शुरुआत अच्छी नही रही. टीम के कप्तान शेन वाटसन ने सिर्फ 6 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद शेनवारी और डेवविच ने टीम को संभाला और एक बड़े स्कोर तक ले गाए. इस दौरान दोनों ने 86 रन बना कर साझेदारी की. वही डेवविच ने सिर्फ 23 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, तो शेनवारी ने 44 रन बनाए. उनकी इस पारी की वजह से सिंधिस ने दस ओवर में 134 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

रॉय ने दिखाया दम 

टी-10 लीग: जेसन रॉय की विस्फोटक पारी की दम पर बंगाल ने हासिल की सिंधिस पर आसान जीत 3

135 रन के स्कोर का पीछा करते हुए बंगाल की शुरुआत अच्छी रही, टीम के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय और सुनील नरेन ने 4 ओवर में 61 रन जोड़ दिए. इस दौरान सुनील नरेन 6 गेंदों में 22 रन की विस्फोटक पारी खेल कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद रदरफोर्ड और रॉय ने 47 रन की साझेदारी की.

इस दौरान रदरफोर्ड 16 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद जेसन रॉय ने रन बनाना जारी रखा और सिर्फ 35 गेंदों में 65 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से बंगाल ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच में शानदार फिफ्टी लगाने वाले जेसन रॉय को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला.