विश्व कप से एक दिन पहले धोनी के नाम धमकी भरा पत्र, हाई एलर्ट पर है पूरा एरिया 1

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर नवी मुंबई स्थित खोपटे ब्रि़ज के एक खंभे पर धमकी भरा संदेश लिखा गया है. इस तरह के संदेश के मिलने के बद प्रशासन को हाई अलर्ट कर दिया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज भारतीय टीम को अपना पहला मैच खेलना है और उसके पहले इस तरह का संदेश धोनी के लिए लिखा गया है.

विश्व कप से एक दिन पहले धोनी के नाम धमकी भरा पत्र, हाई एलर्ट पर है पूरा एरिया 2

Advertisment
Advertisment

मैच से पहले धोनी के नाम लिखा मिला धमकी भरा संदेशः

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की माने तो इस धमकी भरे संदेश में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, धोनी और आईएसआईएस नेता अबू-बक्र-अल-बगदादी के नाम शामिल हैं. संजय कुमार ने इस मामले में कहा कि इससे संबंधित सभी पहलुआ को जानकारी इकट्ठी की जा रही है. इस दौरान वहां सं मिले साक्ष्यों को इकट्ठा कर लिया गया है, जिसमें बीयर की बोतलें, मग और अन्य वस्तुएं शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर शराब के सेवन के लिए इस जगह का हमेशा से ही प्रयोग किया जाता रहा है. इसी आधार पर हमने आगे  की जांच के लिए रुपरेखा तैयार की है.

विश्व कप से एक दिन पहले धोनी के नाम धमकी भरा पत्र, हाई एलर्ट पर है पूरा एरिया 3

कई राजनीतिक दिग्गजों का नाम भी शामिलः

इस मामले में जांच-पड़ताल कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जो मैसेज है, वह काफी बड़ा है,और उसमें समय का भी उल्लेख किया गया है. इसमें व्यक्ति और राजनेताओं के नाम कोड में हो सकते हैं, इसके लिए हम जांच कर रहे हैं.

पुलिस के कई टीम लगी जांच मेंः

रिपोर्ट की माने तो महाराष्ट्र एटीएस और नवी मुंबई पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं, एक टीम अलग से जांच के लिए लगाई गई है. हालांकि जहां पर इस संदेश को उकेरा गया है, वहां पर कई तरह के प्रतिष्ठान मौजूद हैं, इसलेइ इस संदेश को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं. एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर कहा कि यह कोई ऐसा भी व्यक्ति हो सकता है. जो शरारत कर रहा हो, लेकिन मामला हाईप्रोफाइल लोगों से जुड़ा हुआ है. इसलिए हम लोग मामले में संजीदगी रखे हुए हैं. इसके लिए हम लोग आस-पास के लोगों के बयान ले रहे हैं, जिससे कुछ न कुछ पता होगा, इसके लिए हम जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

विश्व कप से एक दिन पहले धोनी के नाम धमकी भरा पत्र, हाई एलर्ट पर है पूरा एरिया 4

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.