आरसीबी के मिक्स जेंडर क्रिकेट की मांग को बीसीसीआई ने ठुकारा, दिया ये वजह 1

भारतीय़ महिला और पुरुष क्रिकेटर एक मैच में एक साथ नहीं खेल सकते हैं, आरसीबी की ओर से की गई मिक्स जेंडर की मागं को बीसीसीआई ने ठुकरा दिया है. इस दौरान कहा कि पुरुष और महिला खिलाड़ी एक साथ नहीं खेल सकते हैं. आईपीएल फ्रेचाइंजी आरसीबी ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि वह विराट कोहली, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर जैसे स्टार खिलाड़ियों के मिक्स जेंडर टीम के लिए एक साथ मैच खेलने के लिए अनुमति दें, लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए द्वारा ठुकरा दिया गया है.

आरसीबी के मिक्स जेंडर क्रिकेट की मांग को बीसीसीआई ने ठुकारा, दिया ये वजह 2

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने मिक्स जेंडर की मांग को ठुकरायाः

ये मैच इंग्लैंड में चल रहे विश्वकप के मैचों के तुरंत बाद होने थे, लेकिन 7 जून को इस मामले में हुई बैठक में सीओए ने कहा कि बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ हैं, इसलिए इस मांग को बीसीसीआई ने ठुकरा दिया है.  इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त की गई सीओए ने आरीसीबी की ओर से की गई इस तरह की मांग को खारिज कर दिया है. आरसीबी के मुताबिक इस लीग मैचों में विराट कोहली, हरमनप्रीत, मिताली राज जैसे खिलाड़ियों को एक साथ मैच में खेलना था.

आरसीबी के मिक्स जेंडर क्रिकेट की मांग को बीसीसीआई ने ठुकारा, दिया ये वजह 3

बता दें कि आरसीबी ने मिक्स्ड जेंडर मतलब महिला और पुरुष खिलाड़ियों के एक साथ मैच खेलने की योजना बनाई थी, जोकि इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद खेला जाना था. बता दें कि बीसीसीआई की मंजूरी से पहले ही आईपीएल मैच को दौरान एग्जिबिशन मैच के लिए प्रमोशन शुरु हो गया था.

आरसीबी ने की थी ये मांगः

आरसीबी के मिक्स जेंडर क्रिकेट की मांग को बीसीसीआई ने ठुकारा, दिया ये वजह 4

Advertisment
Advertisment

इंडियन एक्सप्रेस को बीसीसीआई के सूत्र ने बताया है कि आरसीबी ने मिक्स्ड जेंडर टी-20 एग्जिबिशन मैच के लिए अनुमति मांगी थी, ये मैच रॉयल चैलेंज स्पोर्ट्स ड्रिंक के कैंपेन लॉन्च के लिए होना था. लेकिन यह बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ है. बीसीसीआई खिलाड़ियों को एग्जिबिशन खेलों का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं देता है, इसकी के तहत इस अपील को ठुकरा दिया गया है. इसके पहले आरसीबी ने महिला क्रिकेट को हबढ़ावा देने के लिए एक मुहिम चलाई थी, इसके लिए चैलेंज एक्सपेक्टेड कैंपेन की भी शुरुआत की थी. इसमें लोगों से वोट करने की भी अपील की गई थी.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.