बड़ी खबर: टी-20I सीरीज के लिए मेजबान टीम का हुआ ऐलान डीविलियर्स नहीं यह दिग्गज निभाएगा कप्तान की भूमिका 1
LONDON, ENGLAND - MAY 29: South Africa's captain AB de Villiers talks to his team after the seventh England wicket is taken during the 3rd One Day International at Lord's Cricket Ground on May 29, 2017 in London, England. (Photo by Sarah Ansell/Getty Images). *** Local Caption *** AB de Villiers

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बहुत ही जल्द तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का आगाज होने जा रहा हैं. दोंन देशों के बीच सबसे पहला टी-20 मैच 18 फरवरी को जोहान्सबर्ग, दूसरा मुकाबला 21 फरवरी को सेंचुरियन और अंतिम मैच 24 फरवरी को केपटाउन के मैदान पर खेला जायेगा.

इसी तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला के आज मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम का एलान कर दिया गया हैं. एकदिवसीय सीरीज में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हुए फाफ ड्यू प्लेसी के स्थान पर टी ट्वेंटी स्पेशलिस्ट और अनुभवी ऑल राउंडर जेपी डुमिनी को आगामी टी ट्वेंटी सीरीज का कप्तान नियुक्त किया गया हैं.

Advertisment
Advertisment

डीविलियर्स की हुई वापसी 

बड़ी खबर: टी-20I सीरीज के लिए मेजबान टीम का हुआ ऐलान डीविलियर्स नहीं यह दिग्गज निभाएगा कप्तान की भूमिका 2

साउथ अफ्रीका की टी ट्वेंटी टीम में दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स की भी वापसी देखने को मिली हैं. डीविलियर्स के साथ साथ टीम में डेविड मिलर, क्रिस मोरिस भी शामिल हैं. वही क्विंटन डी कॉक को चोट के चलते टीम से बाहर रखा गया हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी- ट्वेंटी मैचों की सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला और वनडे टीम के कप्तान एडेन मार्करम को आराम दिया गया हैं.

Advertisment
Advertisment

नये खिलाड़ी शामिल 

बड़ी खबर: टी-20I सीरीज के लिए मेजबान टीम का हुआ ऐलान डीविलियर्स नहीं यह दिग्गज निभाएगा कप्तान की भूमिका 3

टी ट्वेंटी सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम के चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों से सजी टीम चुनी हैं. टीम में पहली बार विकेटकीपर हेनरिच कालसन और जूनियर डाला को पहली बार टीम में शामिल किया गया हैं.

एक नजर साउथ अफ्रीका के पूरे दल पर :-

South Africa T20 squad: JP Duminy (capt), Farhaan Behardien, Junior Dala, AB de Villiers, Reeza Hendricks, Christiaan Jonker, Heinrich Klaasen, David Miller, Chris Morris, Dane Paterson, Aaron Phangiso, Andile Phehlukwayo, Tabraiz Shamsi, Jon-Jon Smuts.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.