पूर्व चयनकर्ता ने टी20 विश्व कप 2021 के लिए चुनी भारतीय टीम, दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें किसे बनाया कप्तान 1

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का ऐलान होने के बाद से दुनिया भर की टीम तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगी, हालंकि यह भारत में न होकर युएई और ओमान में खेला जायेगा. इस बार भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में सभी अपने बेस्ट प्लेयर की टीम बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

भारतीय टीम में टी20 फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों की  लंबी लिस्ट है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और भारतीय कप्तान विराट कोहली किस पर भरोसा करते हैं ये देखने वाली बात होगी है. इसी बीच कई एक्सपर्ट व पूर्व खिलाड़ी अपनी बेस्ट टीम तैयार कर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने अपनी बेस्ट टी20 प्लेयर की लिस्ट टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार की है.

Advertisment
Advertisment

इन दिग्गज प्लेयर को नहीं दी जगह

पूर्व चयनकर्ता ने टी20 विश्व कप 2021 के लिए चुनी भारतीय टीम, दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें किसे बनाया कप्तान 2

सबा ने अपनी टीम में युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। सबा करीम ने ‘इंडिया न्यूज’ के साथ बातचीत करते हुए कहा,

‘इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने जो टीम चुनी है उसमें लगभग 17 खिलाड़ी हैं, मैं अपनी टीम वहां से चुनना शुरू करता है। जिन खिलाड़ियों ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया पर उनको श्रीलंका टूर पर मौका नहीं मिला क्योंकि वह इंग्लैंड में मौजूद थे, उनको बाहर करना का आपके पास कोई भी बहाना नहीं है। सिलेक्शन में हमेशा ही निरंतरता होनी चाहिए। इसी वजह से मैं वॉशिंगटन सुंदर को अपनी टीम में रखूंगा। मुझे लगता है कि यूएई में मैच होने के कारण आपको एक ऑफ स्पिनर की जरूरत पड़ेगी और वह उसी तरह के ऑलराउंडर हैं।’

सबा ने आगे कहा कि,

वह अपनी टीम में राहुल चाहर और भुवनेश्वर कुमार को रखेंगे। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा, ‘मैं राहुल चाहर को अपनी टीम में रखूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक अटैकिंग, विकेट लेने वाले और मैच विनर गेंदबाज हैं। और मैं अभी भी भुवनेश्वर कुमार को टीम में रखूंगा क्योंकि उनकी फॉर्म वापस आ रही है और वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। मैंने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर को भी रखा है क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज का हिस्सा थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। वह इस साल आईपीएल में नहीं खेले, पर पिछले साल उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।’

इस प्रकार है सबा करीम की टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।