भारत से कौन सी स्पिन जोड़ी है ज्यादा बेहतर, अश्विन-जडेजा या कुंबले-भज्जी, सबा करीम ने बताई अपनी पसंद 1

भारतीय क्रिकेट टीम में शुरुआत से ही स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। भारत ने विश्व क्रिकेट को कई दिग्गज स्पिन गेंदबाज दिए हैं, जिसमें मौजूदा समय में भारत के पास रवीन्द्र जडेजा और आर अश्विन की स्पिन जोड़ी है, जो बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में जमकर फंसा रही है।

अश्विन-जडेजा या कुंबले-भज्जी कौन सी जोड़ी बेहतर?

आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कई साल से धमाल मचा रही है। भारत में होने वाले टेस्ट मुकाबलों में ये जोड़ी बहुत ही खतरनाक बन जाती है, जिनके सामने विरोधी टीम का कोई जवाब ही नहीं रहता है।

Advertisment
Advertisment

भारत से कौन सी स्पिन जोड़ी है ज्यादा बेहतर, अश्विन-जडेजा या कुंबले-भज्जी, सबा करीम ने बताई अपनी पसंद 2

रवीन्द्र जडेजा और आर अश्विन अपनी फिरकी से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद इस स्पिन जोड़ी को भारतीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन स्पिन जोड़ी मानने वालों की भी कमी नहीं दिख रही है।

सबा करीम ने माना कुंबले-भज्जी की जोड़ी को बेहतर

लेकिन इसी बीच भारत के पास इन दोनों से पूर्व हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के रूप में भी एक कमाल की स्पिन जोड़ी थी, लेकिन कई लोगों का मानना है कि अश्विन-जडेजा की जोड़ी कुंबले-भज्जी की जोड़ी से बेहतर है।

भारत से कौन सी स्पिन जोड़ी है ज्यादा बेहतर, अश्विन-जडेजा या कुंबले-भज्जी, सबा करीम ने बताई अपनी पसंद 3

Advertisment
Advertisment

इसी सवाल के बीच भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम इस बात को नहीं मानते हैं, और वो अभी भी कुंबले-हरभजन सिंह की जोड़ी को ही भारत की बेस्ट फिरकी जोड़ी मानते हैं। सबा करीम ने ये बात इंडिया न्यूज के साथ बात करते हुए कही।

सबा करीम ने कहा, पहले वाला युग था ज्यादा चुनौतीपूर्ण

सबा करीम ने कहा कि,  “मेरा वोट अभी भी अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी को जाएगा। मुझे लगता है कि वह युग अधिक चुनौतीपूर्ण था। आज के युग में, मेरा मानना है कि क्रिकेट विकसित हो रहा है लेकिन स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी का स्तर गिर गया है।”

भारत से कौन सी स्पिन जोड़ी है ज्यादा बेहतर, अश्विन-जडेजा या कुंबले-भज्जी, सबा करीम ने बताई अपनी पसंद 4

भारत के इस पूर्व विकेटकीपर ने आगे कहा कि, “वह युग [कुंबले और हरभजन] जहां स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, उनके सामने बल्लेबाजी की गुणवत्ता शानदार थी। अच्छे बल्लेबाज थे, जो स्पिनरों के खिलाफ असाधारण बल्लेबाजी करते थे।”

“कई विदेशी खिलाड़ी थे जिन्होंने उच्च गुणवत्ता वाले स्पिनरों के खिलाफ बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और शिवनरेन चंद्रपॉल जैसे कई खिलाड़ी थे। इंग्लैंड के भी कुछ खिलाड़ी थे, जिन्होंने स्पिनरों को अच्छा खेला।”