सचिन अ बिलियन ड्रीम की पहले ही दिन की कमाई जानकर चौंक जायेंगे आप, धोनी की फिल्म से है बड़ा अंतर 1

भारतीय क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित फिल्म सचिन अ बिलियन ड्रीम का इंतजार काफी लम्बे वक्त से कर रहे थे। उन सभी के इंतजार की घड़ी 26 मई को खत्म हो गई। 26 मई को ही इस फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज किया है। फिल्म देखने के बाद अनको दर्शकों ने इसकी तारीफ की है। इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। अगर इस फिल्म की पहले दिन की कमाई पर नजर डाले तो एक सकारात्मक संकेत मिलता है।

ऐसी रही है पहले दिन की कमाई –

Advertisment
Advertisment

सचिन अ बिलियन ड्रीम काफी चर्चित फिल्म है। यह रिलीज होने से पहले ही अनकों लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर चुकी थी और रिलीज होने के बाद भी दर्शकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये कमाये हैं। इस हिसाब से सचिन के फिल्म की अच्छी शुरूआत मानी जा सकती है। इस फिल्म को विश्वभर की 2800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था।  महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जवाब देते हुए पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिया ऐसा बयान, कि बढ़ गयी बाकी सभी टीमों की मुश्किलें

 

रमेश बाला ने ट्वीट करके दी जानकारी –

फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी पहचान बना चुके रमेश बाला ने सचिन अ बिलियन ड्रीम फिल्म की पहले दिन की कमाई को ट्वीट के जरिये साझा किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि सचिन की फिल्म ने छक्का मारा है। उन्होंने कुछ इस तरह ट्वीट किया –

Advertisment
Advertisment

 

एम.एस धोनी के मुकाबले पहले दिन कम रही कमाई –

सचिन की बायोपिक ने पहले 9 करोड़ रुपये कमाये हैं, जबकि एम.एस धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म ने पहले दिन सचिन के फिल्म की अपेक्षा काफी ज्यादा कमाई कर ली थी। धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म का नाम एम.एस.धोनी अनटोल्ड स्टोरी था। इस फिल्म ने पहले दिन 21.30 करोड़ रुपये कामये थे। धोनी की फिल्म काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई थी।

इससे पहले भी क्रिकेटरों पर बन चुकी हैं फिल्म –

सचिन के फैंस विश्व के हर कोने में मिल जायेंगे। उन्होंने भारत ही बल्कि विदेशी धरती पर जाकर भी अपनी दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नया मुकाम दिया था। लिहाजा उनके जीवन पर फिल्म बनाना मुनासिब था। सचिन की फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि सचिन और धोनी से पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अजरुद्दीन पर भी फिल्म बन चुकी है, जिसमें इमरान हासमी ने अजहर का किरदार निभाया है। यह फिल्म भी मीडिया और क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी थी। हरभजन को टीम से बाहर किये जाने पर महेला जयवर्धने ने किया बड़ा खुलासा, कहा टीम की रणनीति का हिस्सा नहीं थे भज्जी

 

सचिन की फिल्म के महत्वपूर्ण किरदार –

सचिन अ बिलियन ड्रीम काफी रोचक फिल्म है। इसमें सचिन के जीवन से जुड़े कई पहलू उजागर हुए हैं। उनके संघर्ष के साथ ही निजी जीवन की भी कई बातें दिखायी गई हैं। इस फिल्म में सचिन ने खुद अपनी भूमिका में नजर आये हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर भी हैं। इनके अलावा सचिन के बेटे अर्जुन और बेटी सारा भी हैं। सचिन के माता- पिता और भाई बहन को भी दिखाया गया है।