सचिन तेंदुलकर

2 दशक तक विश्व क्रिकेट में राज करने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ व सबसे सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी अपने वक्त के तूफानी व सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे। उन दिनों मैदान पर सचिन-अख्तर की प्रतिद्वंदिता देखने लायक होती थी। अब अख्तर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अख्तर ने तेंदुलकर के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात को याद किया।

अख्तर ने बताई तेंदुलकर के साथ की पहली मुलाकात

सचिन तेंदुलकर

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखवाने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाता है। आज भले ही सचिन को संन्यास लिए लंबा वक्त हो गया, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में उनके लिए प्यार उसी तरह बेशुमार है। वहीं रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने बताया ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल ARY न्यूज से बात करते हुए सचिन के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने कहा,

“मैंने सुना है कि सचिन भगवान थे। मैंने कहा यह कोई भगवान है? इस्स की खातिरत नहीं है। उसने मुझे नहीं पहचाना, और मैंने उसे नहीं पहचाना। वह अपने रवैये में था और मैं अपने रवैये में। लेकिन मैं उसे पहली ही गेंद पर आउट करना चाहता था और वही हुआ।”

अख्तर ने पहली ही गेंद पर सचिन को किया था आउट

सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी बात होती थी। भले ही आज भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती लेकिन एक वक्त था जब दोनों टीमें आमने-सामने हुआ करती थी। अब जिस मैच का जिक्र शोएब अख्तर कर रहे हैं वह 1999 में कोलकाता में खेला गया था।

इस मैच में पहली बार सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर का आमना-सामना हुआ था और अख्तर ने मास्टर-ब्लास्टर को अपनी पहली ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इसके अलावा भारत की पहली ही पारी में अख्तर ने सचिन सहित वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड, जवागल श्रीनाथ का विकेट झटका था। दूसरी पारी में भी अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। तो वहीं सचिन 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। ये मैच पाकिस्तान ने 46 रनों से अपने नाम किया था।

Advertisment
Advertisment

शानदार हैं तेंदुलकर के आंकड़े

'ये भगवान है, अब इसकी खैर नहीं' सचिन तेंदुलकर को पहली बार देख शोएब अख्तर के मन में आया था ये ख्याल 1

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को विश्व क्रिकेट में क्रिकेट के भगवान के तौर पर पूजा जाता है। वनडे हो या टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में विश्व में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा सचिन ने ही किया है। सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में खेले गए 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन और 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए। इतना ही नहीं सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।