मिताली राज को सचिन और सहवाग ने खास अंदाज़ में दी बधाई 1

बुधवार, 12 जुलाई का दिन महिला विश्व क्रिकेट के इतिहास के एक ऐतिहासिक और कभी न बुलाए जाने वाला दिन बन गया. दरअसल इसी दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गयी. मिताली राज ने यह बड़ी उपलब्धि अपने 183 वें वनडे मैच में हासिल की. इता ही नहीं, बल्कि महिला वनडे क्रिकेट में 6,000 रन बनाने वाली भी मिताली राज पहली क्रिकेटर बनी.   किसने क्या कहा: युवराज से लेकर मिताली राज तक सभी दे रहे है धोनी को जन्मदिन की बधाई, लेकिन सुशांत ने शेयर किया ये खास वीडियो

सचिन और वीरू ने दी बधाई 

Advertisment
Advertisment
मिताली राज को सचिन और सहवाग ने खास अंदाज़ में दी बधाई 2
pc: getty images

मिताली राज किस इस बेहद उपलब्धि पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें बेहद ही ख़ास अंदाज़ में इस विश्व कीर्तिमान की बधाई दी.

सचिन ने कहा, कि 

”एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की ख़ुशी में आपको बहुत बहुत बधाई मिताली राज. यह वाकई में एक बड़ी उपलब्धि हैं. आपने आज एक शानदार पारी भी खेली..!”   सचिन के शतको का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब पोंटिंग, सचिन और गांगुली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से बस 2 कदम दूर है कोहली

Advertisment
Advertisment

मिताली राज को सचिन और सहवाग ने खास अंदाज़ में दी बधाई 3

वीरू भी कम नहीं 

”पूरे भारत को आप पर गर्व हैं मिताली. यह एक अविस्मरणीय कीर्तिमान हैं. महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ मिताली राज….” 

मिताली राज को सचिन और सहवाग ने खास अंदाज़ में दी बधाई 4
(Photo by Getty Images)

सचिन और मिताली दोनों आगे 

यह वाकई में हम सभी भारतवासीयों के लिए एक बहुत ही बड़े गर्व की बात हैं, कि पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड मिताली राज के नाम पर दर्ज हैं. यह दोनों ही नाम भारत से आते हैं, तो हम सभी खेल प्रेमियों का गर्व करना तो बनता ही हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप में मुकाबले से पहले टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने दी विरोधी टीम को कड़ी चेतावनी

सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट के 463 मुकाबलों में 18426 रन बनाये, तो मिताली राज भी अभी तक 183 मुकाबलों में 6028 रन बना चुकी हैं.

मिताली राज को सचिन और सहवाग ने खास अंदाज़ में दी बधाई 5
Photo by : Getty Images

मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बुधवार, 12 जुलाई को यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज की. मिताली राज ने इस मैच में शानदार 69 रन बनाये, लेकिन अंत में टीम इंडिया को आठ विकेट के शर्मनाक अंतर से हार का सामना करना पड़ा.  वेस्टइंडीज पर जीत के बाद मिताली राज ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया इस बड़े जीत का श्रेय

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.