सचिन तेंदुलकर ने भी खोली क्रिकेट अकादमी, करेंगे नई प्रतिभा की खोज 1

भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए है. लेकिन इसके बाद भी सचिन लगातार क्रिकेट से जुड़े हुए है. इस कड़ी में अब सचिन भारत से और नई क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे लाने की कोशिश में लग गए है. इसके लिए सचिन ने खुद की एक क्रिकेट एकेडमी खोली है. इस बात की जानकारी सचिन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Advertisment
Advertisment

सोशल मीडिया पर सचिन ने इस बात की घोषणा करते हुए लिखा कि हम इस बात की घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि तेंदुलकर कैंप लगा रहें है. इसके अलावा हम मुंबई और पुणे में भी कैंप लगाएँगे.

हाल में ही फ़ुटबाल टीम से दूर हुए है 

Sachin broke the tie with Kerala Blasters

Advertisment
Advertisment

हाल में ही खबर आई थी कि सचिन तेंदुलकर इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल फ्रैंचाइजी केरल ब्लास्टर्स में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि उनकी हिस्सेदारी दुबई के कारोबारी यूसुफ अली का लुलु ग्रुप खरीदने जा रहा है. इस डील में फ्रैंचाइजी की वैल्यू लगभग 350 करोड़ रुपये लगाई गई है. इससे सचिन को चार वर्ष पुराने अपने इन्वेस्टमेंट पर लगभग पांच गुना रिटर्न मिल सकता है.

सचिन ने ईटी को टेक्स्ट मैसेज के जरिए बताया था कि मैंने केरल ब्लास्टर्स के साथ को-प्रमोटर के तौर पर अपने जुड़ाव से बाहर निकलने का फैसला किया है. मेरा मानना है कि केरल ब्लास्टर्स बहुत अच्छी स्थिति में है और यह अपने प्रशंसकों के समर्थन के साथ और सफलताएं प्राप्त करने के रास्ते पर चल रही है.

सूत्रों ने कहा कि सचिन अपनी 20 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी आंध्र प्रदेश के उद्योगपति निम्मागड्डा प्रसाद को बेच रहे हैं, जो इसे बाद में लुलु ग्रुप को बेचेंगे. एक सूत्र ने कहा सचिन ने अपने शेयर्स बेचने के लिए अग्रीमेंट साइन कर दिया है. प्रसाद अब लुलु ग्रुप के साथ ट्रांजैक्शन को अंतिम रूप दे रहे हैं, इसकी जल्द घोषणा की जाएगी.