मेरे लिए थोड़ा शर्मनाक था, जब सचिन ने मुझे सुपरस्टार कहा : युवराज सिंह 1

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा से ही ऐसे दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट जगत में अपने खेल से एक अलग छाप छोड़ी है और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई है. अगर हम बाते करें हौसले की, तो युवराज सिंह से बढ़िया उदहारण इस समय कोई नहीं हो सकता है. विडियो : देखें जब धोनी के छक्के को अम्पायर ने नकार दिया उसके बाद धोनी ने क्या किया ?

कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर क्रिकेट की दुनिया में युवी ने जिस तरह से दुबारा वापसी की है, वह किसी मिसाल से कम नहीं है और लोगों को उन्हें देखकर उनसे सीख लेनी चाहिए, कि अगर आप कुछ करना चाहते हैं या हासिल करना चाहते हैं, तो उसे जरुर कर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात देते हुए युवी ने भारत और इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे के दौरान 150 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसके चलते टीम को जीत मिली और उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस खिलाड़ी को अश्विन और जडेजा के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे महत्वपूर्ण दाव मान रहे है मोंटी पनेसर

युवराज की इस पारी की तारीफ हर जगह हो रही है और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने युवी के लिए कुछ ऐसा कहा, जिससे युवराज को काफी बुरा महसूस हुआ. सचिन हमेशा से ही, युवराज को सुपरस्टार कहते हुए आये हैं और जिसको लेकर युवराज को काफी बुरा लगता है. तेंदुलकर के बारे में बोलते हुए युवी ने कहा,

“उन्होंने हमेशा ही मुझे सुपरस्टार बुलाया है,जो उनके सामने मुझे काफी निराश करता है और मैंने उन्हें काफी बार मना किया,लेकिन वह नही मानते हैं. मैंने दुबारा जब से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की है,तब से लेकर अभी तक उनकी सभी बातों को ध्यान में रखा है मैंने और इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद अदा करता हूँ. मेरे लिए हमेशा वही सुपरस्टार रहेंगे.”

कटक के मैदान पर शतक लगाने के बाद युवराज काफी भावुक हो गए थे. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच कोलकाता में खेला जायेगा और कप्तान कोहली इस मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.