ग्लेन मैक्ग्रा

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी को नए आयाम पर पहुंचा। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज बल्ला खोलने से पहले सोचते थे। सचिन-मैक्ग्रा अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बार आमने-सामने आए और दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। अब तेज गेंदबाज ने सचिन के साथ 1999 में दिए गए विवादित आउट को लेकर खुलासा किया है।

ग्लेन मैक्ग्रा की गेंद पर अंपायर ने दिया था आउट

ग्लेन मैक्ग्रा

Advertisment
Advertisment

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तमाम शानदार मैच खेले गए हैं, जिन्हें आज भी क्रिकेट के गलियारों में याद किया जाता है. कई मैचों को तो उनके विवाद के लिए भी याद किया जाता है। इसी क्रम में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए ग्लेन मैक्ग्रा ने तेंदुलकर के साथ अपनी मैदानी जंग की यादगार घटना को याद करते हुए कहा,

बहुत बुरी बात है कि उन दिनों डीआरएस नहीं हुआ करता था।सचिन जब मैदान पर आए,तो वह खाता भी नहीं खोल सके थे और मैंने सोच लिया था कि उन्हें बाउंसर गेंद फेंककर सेट नहीं होने दूंगा।

बाउंसर अमूमन उसके सिर के ऊपर से निकल जाता है लेकिन उस दिन उसमें ज्यादा उछाल नहीं थी। वह नीचे झुक गए और गेंद उसके कंधे पर लगी। क्योंकि वह लंबे कद का नहीं है इसलिए जब नीचे झुका तो मैंने देखा कि गेंद बीच के स्टंप को हिट कर रही थी।

आपको बता दें, सचिन के आउट होने के बाद टीम इंडिया 396 रनों के बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी. सचिन के विकेट के बाद टीम इंडिया 100 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्र्रेलिया ने 285 रन से मैच जीत लिया.

मुझे जान से मारने की मिली थी धमकियां

Glenn McGrath

सचिन तेंदुलकर को विश्व क्रिकेट में भगवान का दर्जा दिया जाता है. ऐसे में सचिन को गलत आउट दिए जाने को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा कोजान से मारने की धमकियां मिली थी। जी हां, इस बारे में मैक्ग्रा ने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

सचिन को अब भी लगता है कि गेंद स्टंप के पास थी और वह आउट नहीं थे। उस वक्त भी सचिन को यही लगा था लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. इसके बाद हम अगले मैच के लिए मेलबर्न और सिडनी चले गए। लेकिन उन दिनों मुझे जान से मारने की धमकियां मिलीं। हालांकि मेरे पास सुरक्षा थी।

मेरे परिवार के पास भी सिडनी में सुरक्षा थी क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी मेरे खिलाफ जान से मारने की धमकी मिली थी, क्योंकि मैंने सचिन को आउट किया था. यह एक अजीब ही वाक्या है मेरे लिए।