इस छोटे बच्चे ने मचाया अपनी गेंदबाज़ी से सोशल मीडिया पर धमाल, सचिन और वार्न जैसे दिग्गज भी हुए प्रभावित 1

क्रिकेट जगत के भगवान और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को अक्सर सोशल मीडिया पर अहम जानकारियां साझा करते हुए देखा जाता है. सोशल मीडिया पर सचिन काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फेंस के साथ भी जुड़े रहते हैं. इसी बीच उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है, जिसमें एक बच्चा गली में स्पिन गेंदबाजी करता दिखाई दे रहा है. इस बच्चे की गेंदबाजी को देखकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बच्चे के टैलेंट को देखते हुए सचिन ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी प्रोत्साहित भी किया है.

बच्चे ने दिखाया गेंदबाजी का जलवा

इस छोटे बच्चे ने मचाया अपनी गेंदबाज़ी से सोशल मीडिया पर धमाल, सचिन और वार्न जैसे दिग्गज भी हुए प्रभावित 2

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर द्वारा जारी विडियो में एक बच्चा शानदार स्पिन गेंदबाजी करता हुआ नज़र आ रहा है. इस बच्चे की गेंदबाजी के आगे उससे बड़े उम्र के बच्चे भी बेबस नज़र आते हैं, जो कि हैरान करने वाला है. सचिन ने इस विडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि, “बहुत ही शानदार ये वीडियो मुझे मेरे एक दोस्त से मिला है. इस बच्चे के अंदर क्रिकेट को लेकर जो पैशन और बेजोड़ है.”

इस विडियो के सामने आते ही लोगों ने इस बच्चे की सराहना करनी शुरु कर दी है. यहां तक कि कुछ लोगों ने तो इस बच्चे की तुलना महान स्पिनर शेन वॉर्न तक से कर दी है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने भविष्यवाणी कर दी कि ये बच्चा अगले साल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल सकता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसकी मदद कर दो, ये बड़ा क्रिकेटर बनेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

ब्रेट ली ने किया ऐसा कमेंट

इस छोटे बच्चे ने मचाया अपनी गेंदबाज़ी से सोशल मीडिया पर धमाल, सचिन और वार्न जैसे दिग्गज भी हुए प्रभावित 3

ऑस्ट्रलियाई दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, “’बच्चा खेल सकता है.” वहीं मशहूर एक्टर रणवीर सिंह ने लिखा ‘गजब’. बता दें कि विडियो में बच्चा गज़ब की लेग स्पिन गेंदबाजी करता हुआ नज़र आ रहा है. इस विडियो के दौरान बच्चे ने कई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाते हुए बोल्ड भी किया. बच्चे ने विडियो में दोनों ही तरफ गेंदों को टर्न कराया है, उसने गेंद को कभी गली में घुमाया तो कभी हरे भरे घास पर. एक यूजर ने तारीफ करते हुए कमेंट किया कि ये बच्चा शानदार गेंदबाजी करता है, इसे बस मौका मिलने की जरूरत है.

Advertisment
Advertisment