आईपीएल में राहुल द्रविड़ की तुलना में सचिन तेंदुलकर पाते हैं कहीं ज्यादा रूपये, जानिए इन दिग्गजों की सैलेरी के बारे में 1

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेन्द्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। साथ ही ये खिलाड़ी आईपीएल से भी खिलाड़ी के तौर पर विदाई ले चुके हैं। लेकिन ये भारतीय दिग्गज किसी ना किसी रूप से आईपीएल में अलग-अलग टीमों के साथ जुड़े हुए हैं। सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के आइकन के रूप में काम कर रहे हैं वहीं। राहुल द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के मेंटर हैं। साथ ही वीवीएस लक्ष्मण सनराईजर्स हैदराबाद के मेंटर हैं तो वहीं वीरेन्द्र सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के मुख्य  कोच बनाए गए हैं। इससे पहले पिछले साल सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर हुआ करते थे।

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जुड़े हुए हैं इन टीमों से 

Advertisment
Advertisment

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम से आईपीएल की शुरूआत से ही जुड़े हुए हैं। सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के आइकन खिलाड़ी के तौर पर 2008 से 2013 तक खेले जिसके बाद उन्होनें संन्यास की घोषणा कर दी। आईपीएल से संन्यास लेने के बाद सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम के आइकन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान के तौर पर खेले जिसके बाद उन्हें 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल कर दिया। फिलहाल राहुल द्रविड़ पिछले दो सालों से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं।सचिन तेंदुलकर और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर लोगो ने शर्मनाक तरह से बनाया 2 दिग्गजों का मजाक

 

राहुल द्रविड़ को सचिन की तुलना में मिलती है कम सैलेरी

राहुल द्रविड़ भारत के एक बड़े खिलाड़ी के रूप में माने जाते हैं। राहुल द्रविड़ के कौशल को देखकर बीसीसीआई ने भारत ए और भारत की अंडर-19 टीम का कोच बनाया हुआ है। आईपीएल में राहुल द्रविड़ जहां दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़े हुए हैं वहीं सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम को आइकन के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन इस बीच जानकारी मिली है कि राहुल द्रविड़ को सचिन तेंदुलकर की तुलना में कम सैलेरी दी जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल में सपोर्टिंग स्टाफ में सबसे ज्यादा रूपये सचिन तेंदुलकर को चुकाएं जाते हैं वहीं राहुल द्रविड़ को दिल्ली डेयरडेविल्स 4.5 करोड़ रूपये देता है।

Advertisment
Advertisment

सपोर्टिग स्टाफ से जुड़े ये दिग्गज लेते हैं इतना पैसा

आईपीएल की टीमों में सपोर्टिग स्टाफ में सभी टीमों के साथ विश्व क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी जुड़े हुए हैं। इन दिग्गजों को फ्रेंचाइजी के द्वारा करोड़ो रूपये चुकाए जाते हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा पैसे दिए जाते हैं हालांकि इसके एक राशि का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं इस सूचि में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ आते हैं जिन्हे दिल्ली डेयरडेविल्स मेंटर के तौर पर 4.5 करोड़ रूपये देती है। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच डेनियल वेटोरी और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक कालिस को बराबर 3.5 करोड़ रूपये प्रति साल दिए जाते हैं।वहीं किग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच वीरेन्द्र सहवाग, मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने और सनराईजर्स हैदराबाद के कोटच टॉम मूडी को 2.5 करोड़ रूपये दिए जाते हैं। वहीं इसमें सबसे कम राशि गुजरात लॉयंस के कोच ब्रेड हॉज को 70 लाख रूपये दिए जाते हैं।राहुल द्रविड़ ने बताया दिल्ली डेयरडेविल्स के टूर्नामेंट से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण, साथ ही युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि