सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर आज 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट को एक नया चेहरा दिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि सचिन भारतीय क्रिकेट का चेहरा रहे.

तेंदुलकर ने एकदिवसीय व टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शऩ करते हुए सालों विश्व क्रिकेट पर राज किया. तमाम अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स बनाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हर किसी को अपनी बल्लेबाजी से मुरीद बनाया. सचिन के नाम इतने रिकॉर्ड्स दर्ज हैं कि यदि गिनने बैठें तो वह खत्म ही नहीं होंगे.

Advertisment
Advertisment

सचिन ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. मगर क्या आप जानते हैं कि सचिन के कुछ शतक ऐसे भी रहे जिसके बाद भारत को जीत मिलने के बजाए हार का सामना करना पड़ा था. तो आइए आज आपको इस आर्टिकल में ऐसे 5 शतकों के बारे में बताते हैं जिनमें भारत को मिलनी चाहिए थी जीत मगर मिली हार.

          सचिन के 5 शतको पर टीम इंडिया को मिली हार

1- भारत बनाम पाकिस्तान (1999)

सचिन तेंदुलकर

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैचों में क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह देखने लायक होता है. बात 1999 में पाकिस्तान के भारत दौरे की है. सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 238 व दूसरी पारी में 286 रन बनाए.

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 254 रन बनाए. दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर की 136 रनों की शतकीय पारी की मदद से भारत ने 258 रन बनाए. परिणामस्वरूप भारत इस मैच को 12 रन से हार गया.

Advertisment
Advertisment

इस मैच के लिए ऐसा कहा जाता है कि सचिन के शतक के बाद यदि कोई दूसरा खिलाड़ी मैदान पर टिक जाता तो टीम इंडिया को जीत मिल सकती थी.