सचिन तेंदुलकर को किया गया अस्पताल में भर्ती, मुंबई इंडियंस से जुड़ने पर आई अपडेट 1
पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर अभी तक चल रहा है और कुछ देशों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर आ चुकी है. भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार केसेज बढ़ रहें हैं और इससे काफी चिंता बढ़ा दी है.
कोरोना ने सभी को अपने चंगुल में फंसा दिया है और अब क्रिकेटर भी इससे मोहताज नहीं है. अब रोड़ सेफ्टी सीरीज को हमने देखा जिसमें विश्व की 6 टीमें खेली और उसमें सभी टीमों के लिए पुराने दिग्गज खेले और रायपुर में खेले गए इस सीरीज में स्टेडियम में दर्शक भी मौजूद थे.
सचिन तेंदुलकर को किया गया अस्पताल में भर्ती, मुंबई इंडियंस से जुड़ने पर आई अपडेट 2
रोड सेफ्टी सीरीज खत्म होने के बाद अगले ही हफ्ते में खिलाड़ियों को कोरोना होने की खबर‌ आयी जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले था. सचिन तेंदुलकर को कोरोना होने की खबर के बाद युसूफ पठान, सुब्रमण्यम बद्रिनाथ और इरफान पठान को भी कोरोना होने की खबर आयी और उससे सभी खिलाड़ियों के लिए परेशानी बढ़ गई.
सचिन तेंदुलकर ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ट्विटर के माध्यम से दी थी और फिर आज सचिन तेंदुलकर ने ट्विट करके अपनी सेहत के बारें में बताया हैं. सचिन तेंदुलकर ने ट्विट करते हुए लिखा कि,” सबसे पहली बात मैं सभी लोगों का आभारी हूं जो मेरी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहें हैं. मैं डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं और मैंने फिलहाल अस्पताल में हूं. मेरी तबीयत में सुधार आ रहा है और जल्द ही घर लौटूंगा. सभी लोग अपना ध्यान रखें.
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने भारतीय विश्वकप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को आज उस जीत की दसवीं सालगिरह होने पर बधाई दी है. आज ही के दिन साल 2011 में भारत ने वनडे विश्वकप जीता था.

सचिन तेंदुलकर फिलहाल अस्पताल में हैं, और खबरों के मुताबिक, उनकी तबीयत अच्छी हैं. सचिन तेंदुलकर के परिवार का भी कोविड टेस्ट हुआ था और सभी घरवालों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी.
सचिन तेंदुलकर को किया गया अस्पताल में भर्ती, मुंबई इंडियंस से जुड़ने पर आई अपडेट 3
सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के आईपीएल में मेंटोर हैं और पॉजिटिव होने की वजह से वो फिलहाल मुंबई इंडियंस टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे.