OMG: सचिन द्वारा गोद लिए गए पुट्टमराजू कंद्रिगा गांव का हाल इस समय कुछ ऐसा है 1

कुछ समय पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट के एम पी लोगो से भारत के हर एक गरीब गाँवो को गोद लेकर उनकी स्थिति सुधारने के लिए अपील की थी जिसके बाद भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आन्ध्र प्रदेश के पुट्टमराजू कंद्रिगा गाँव को गोद लिया था.

सचिन इस समय सांसद हैं. जिस तरह वह मैदान पर रहे और लोगो में अलग पहचान बना लिया है उन्हें कभी भी भुलाया नही जा सकता है. इस गाँव में इस समय बच्चों के लिए खेलने के लिए मैदान बन चुके हैं. सचिन ने अभी हाल में ही यहाँ के बच्चों के लिए बैट बाल और खेल किट की व्यवस्था की है.

Advertisment
Advertisment

नवम्बर 2014 में सांसद ग्राम योजना के तहत सचिन ने इस गाँव को गोद लिया था और आज इस गाँव के हर घर में शौचालय बन चुके हैं. गाँव की सड़के पूरी तरह से काली हो चुकी हैं, लाइट हर घर में लग चुकी है, गाँव में गरीब पूरी तरह से आराम से रह रहा है और किसी भी तरह की कमी नही है.

यह भी पढ़े : 27 साल पहले जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सचिन के शरीर से निकाले से खुन, अब 27 साल बाद कहा कुछ ऐसा

इस बात का खुलासा खुद सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया. सचिन ने बताया, कि

” दो साल पहले प्रधानमंत्री ने जिस योजना को लागू किया था उसके चलते मैंने गाँव की हालात सुधारने के लिए जो जिम्मेदारी ली थी ,उसे काफी हद तक पूरा कर दिया है . उसको पूरा करके मैं काफी खुश हूँ.”

यहाँ देखें सचिन का ट्विट :

Advertisment
Advertisment

इस गाँव में 627 घर हैं और यहाँ रहने वाले लोगों की संख्या 1895 है. जब इस गाँव को सचिन ने गोद लिया था तो यहाँ पर लाइट की सुविधा तक नही थी और आज 24 घंटे यहाँ के लोग बिजली में रहते हैं.

यह भी पढ़े: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट के प्लेयिंग इलेवन को लेकर दिया बड़ा बयान

इसको देखते हुए सचिन ने एक बार फिर से साबित कर दिया की वह मैदान के अन्दर ही नही बल्कि बाहर की दुनिया के भी मास्टर ब्लास्टर हैं. इस कार्य के लिए आपको सलाम है.