किसी भारतीय नहीं बल्कि इस महान विदेशी सिंगर के फैन है सचिन तेंदुलकर, शेयर की तस्वीरे 1

क्रिकेट के  भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने  आज एक फोटो ट्वीट की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। ऐसा कहा जाता है कि भारतीय पूर्व खिलाड़ी़ सचिन तेंदुलकर के ही सारे फैंस है पर सचिन भी किसी के फैंस हैं ऐसा कम ही देखने को मिलता है। आपको बता दे सचिन तेंदुलकर का नाम उनके पिता ने एक महान संगीतकार से प्रेरित होकर रखा था, जिनका नाम सचिन देव बर्मन था।

सचिन ने ट्वीट की महान गायक बैरी गिब के साथ फोटो

Advertisment
Advertisment

किसी भारतीय नहीं बल्कि इस महान विदेशी सिंगर के फैन है सचिन तेंदुलकर, शेयर की तस्वीरे 2

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने एक फोटो ट्वीट किया जिनमें वे बैरी गिब के साथ दिखायी दे रहे थे। उनकी यह फोटो कुछ ही क्षणोॆ में सोशल मी़डिया पर वायरल हो गयी जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। सचिन ने ट्वीट किया कि,“ मै सिर्फ 4 वर्ष का ही था जब स्टे इन एलाइव रिलीज हुआ था। बैरी गिब अापकी यह धुन हमेशा मेरे साथ जुड़ी रहेगी।” आपको बता दें सचिन तेंदुलकर का  संगीत से बहुत ही लगाव है और वे हमेशा   इससे जुुडे़ रहे हैं। सचिन और सौरव जैसे दिग्गजों के साथ खेल चुका यह दिग्गज मौजूदा समय में भारतीय टीम में निभा रहा है अहम भूमिका

संगीत से है खास लगाव

भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को संगीत से हमेशा से ही ज्यादा लगाव था। मैदान में चौको छक्को से विपक्षी टीम को परेशान करते थे साथ ही दबाव कम करने के लिए  सगीत की भी मदद लेते थे। वे अलग-2 म्युजिशियंस के दीवाने है जिसके कारण ही उन्होने अपने आफिशियल ट्वीटर अकाउंट से बैरी गिब के साध ट्वीट किया। हाल ही में रिलीज हुई उनकी बायोपिक ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स‘ में उन्होंने अपने संगीत प्रेम के बारे में बताया और कई खुलासे किए।पहले पोषक आहार की अहमियत नहीं जानता था : सचिन तेंदुलकर

Advertisment
Advertisment

बैरी गिब ने दिए कई हिट सान्ग

किसी भारतीय नहीं बल्कि इस महान विदेशी सिंगर के फैन है सचिन तेंदुलकर, शेयर की तस्वीरे 3

बैरी गिब ने अपने 50 साल के केरियर में कई हिट सान्ग दिए उन्होने ‘स्टे इन एलाव‘ और ‘ट्रेजडी’ जैसे कई हिट सान्ग दिए हैं। इसके अलावा वे ‘बी गीज’ समूह के आखिरी सदस्य है।क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर कर दी एक भारी भूल, लोगों ने किया जमकर ट्रोल बी गीज को उनके भाई राॉबिन और मॉरिस ने स्थापित किया था।

लदंन में छुट्टिया मना रहे

किसी भारतीय नहीं बल्कि इस महान विदेशी सिंगर के फैन है सचिन तेंदुलकर, शेयर की तस्वीरे 4

सचिन तेंदुलकर फिलहाल लंदन में विबलडन टुर्नामेंट देखने को गये हुए है। वे हमेशा से रोजर फेडरर के फैन रहे है और उनको हमेशा से खुलकर सर्मथन भी दिया है।कैप्टन कूल एम एस धोनी के जन्मदिन पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने सादगी भरे अंदाज में दी शुभकामनाएं