इस प्रशंसक ने दी क्रिकेट के भगवान को कुछ खास अंदाज़ में दी बधाई, जो आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला 1

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज 44 साल के हो गए हैं. सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में न जाने कितने अनगिनत रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं, अपने आप में बैटिंग की किताब कहें जाने वाले सचिन रमेश तेदुलकर क्रिकेट की दुनिया में एक कंप्लीट बल्लेबाज मानें जाते थे.IPL10: कल रात केकेआर के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले सुरेश रैना ने बढ़ाया गेल के सबसे रिकॉर्ड की तरह बड़ा कदम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 35,000 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम शतकों का शतक भी दर्ज है, सचिन ने अपनी बल्लेबाजी से अपने अरबों फैंस बनाए. सचिन के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं. उन्ही फैंस में से एक फैन ने सचिन को उनके जन्मदिन पर कुछ अलग ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे डाली.

Advertisment
Advertisment

उस क्रिकेट फैन का नाम अभिषेक सतम है और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुंबई के आर एम भट्ट स्कूल के परिसर में 44×24 फीट की रंगोली बनाई हैं, अभिषेक सतम के मुताबिक, 44 फीट सचिन के 44 वें जन्मदिन को दर्शाता है. जबकि 24 फीट भारतीय क्रिकेट टीम में उनके 24 साल के करियर को दर्शाता है.

जब अभिषेक सतम से एक समाचार पत्र ने बात की तो उन्होंने कहा, “मैं सचिन सर के जन्मदिन को कई वर्षों से मनाता हूँ. मगर इस वर्ष मैं कुछ अलग करना चाहता था, तो मुझे रचनात्मक कलाकृति का सुझाव आया और फिर मैंने इस कलाकृति को बनाना शुरु किया और इसमें मेरे कई दोस्तों और स्कूल के छात्रों ने मेरी मदद की ये कलाकृति सभी लोगो के लिए देखने के लिए खुली रहेगी.”

सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं. इसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 248 का है. सचिन ने टेस्ट में 69 छक्के जड़ने के अलावा सचिन ने 115 कैच भी लपके हैं टेस्ट में सचिन के नाम 46 विकेट भी  हैं.IPL10: केकेआर ने बेहद ही रोमांचक मुकाबलें में विराट एंड कंपनी को दी मात, 82 रनों से जीता मुकाबला

वहीं वनडे की बात की जाए तो सचिन 463 मैचों की 452 पारियों में 44.83 की औसत 18,426 रन बनाए इसमें उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 200 का है वनडे में सचिन ने 154 विकेट अपने करने के अलावा 2016 चौके और 196 छक्के जड़े हैं.

Advertisment
Advertisment

इस प्रशंसक ने दी क्रिकेट के भगवान को कुछ खास अंदाज़ में दी बधाई, जो आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला 2

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.