सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से किया साबित, क्यों उन्हें माना जाता है 'बड़े दिलवाला' 1

भारतीय क्रिकेट ही नहीं विश्व क्रिकेट में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर खास स्थान रखते हैं। सचिन तेंदुलकर को विश्व क्रिकेट में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। जिन्होंने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किए हैं, वो किसी भी खिलाड़ी के लिए महज सपना भर ही हो सकता है।

सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड्स ही नहीं काम से भी हैं महान

सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड्स के शहंशाह रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में वो मुकाम हासिल किए हैं, जो विश्व क्रिकेट में एक खास प्रभाव छोड़ता है। सचिन ने 24 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में छाप छोड़ी।

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से किया साबित, क्यों उन्हें माना जाता है 'बड़े दिलवाला' 2

मास्टर-ब्लास्टर सचिन ना केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि वो अपने शालिन व्यवहार से भी क्रिकेट जगत में हर किसी की पसंद हैं। सचिन तेंदुलकर ने मैदान के बाहर भी कई बार दिल जीतने वाले काम किए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने किया दिल जीतने वाला काम

कुछ वैसे ही एक बार फिर से सचिन ने एक बहुत ही बड़ा काम कर हर किसी का दिल जीत लिया है। अक्सर ही जरूरत मंदों की मदद, दान करने और ना जाने कितने की कामों में आगे रहने वाले सचिन ने इस बार दोस्त की जान बचाने वाले ट्रैफिक पुलिस को मिलने पहुंचे।

सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से किया साबित, क्यों उन्हें माना जाता है 'बड़े दिलवाला' 3

Advertisment
Advertisment

एक एक्सीडेंट में घायल हुए उनके दोस्त को एक ट्रैफिक पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने का काम किया। इसी बात पर सचिन ने उस ट्रैफिक पुलिस से मुलाकात करने के अलावा ट्वीटर पर दिल जीतने वाला लेख लिखा।

अपने दोस्त की जान बचाने वाले ट्रैफिक पुलिस को लेकर सचिन का लेख

सचिन ने ट्वीटर पर “ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है…” शीर्षक नाम से लेख में लिखा कि

“कुछ दिनों पहले मेरी करीबी दोस्त के साथ एक गंभीर दुर्घटना हुई। भगवान की कृपा से वो अब बेहतर है। ये हालांकि यातायात पुलिस के एक कर्मी से समय पर मिली मदद की वजह से संभव हुआ।”

“उन्होंने (यातायात पुलिसकर्मी) तुरंत समझदारी से काम लिया और दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत एक ऑटो से अस्पताल ले गए। इस दौरान उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया कि गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त उसकी रीढ़ को और ज्यादा नुकसान नहीं हो।”

“मैं उनसे मिला और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हमारे चारों ओर उनके जैसे कई लोग हैं – जो कर्तव्य से परे दूसरों की मदद करते है। ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है। जनता को ऐसे सेवा करने वालें लोगों को धन्यवाद देने के लिए कुछ समय निकालना चाहिए।”