इंजमाम उल हक

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ऐसे कई रिकॉर्ड बनाये. जिन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल ही कहा जा सकता है. फिर चाहे वो 30 हजार से ज्यादा रन हो या 100 शतकों का रिकॉर्ड ही क्यों ना हो. अब पाकिस्तान के दिग्गज इंजमाम उल हक ने कहा है की वो देखना चाहते हैं कि सचिन के ये रिकॉर्ड कौन सा खिलाड़ी तोड़ेगा.

सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की इंजमाम उल हक ने

इंजमाम उल हक

भारत के लिए 24 साल क्रिकेट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने ऐसे कई रिकॉर्ड बनाये जिन्हें तोड़ पाना नामुमकिन नजर आता है. जिसमें 30 हजार से ज्यादा रन और 100 शतको का रिकॉर्ड भी शामिल है. पाकिस्तान के दिग्गज इंजमाम उल हक ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि

Advertisment
Advertisment

” उनका जन्म क्रिकेट के लिए हुआ था. मैं हमेशा क्रिकेट को मानता था और वह एक दूसरे के लिए बने थे. मैं महान सचिन तेंदुलकर के बारे में बात कर रहा हूँ. यह अभी भी मुझे आश्चर्यचकित करता है कि 16-17 की छोटी उम्र में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया और इस तरह के महान कार्य किए. यह केवल कुछ असाधारण क्रिकेटर द्वारा संभव है. वास्तव में, अगर असाधारण से ऊपर कुछ है तो वह सचिन है.”

इंजमाम उल हक ने कहा देखना चाहूँगा की कौन तोड़ेगा सचिन का रिकॉर्ड

सचिन के रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन: इंजमाम उल हक़ 1

जिस तरह से सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड सचिन ने तोड़ा. अब इंजमाम उल हक देखना चाहते हैं की सचिन का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा. जिसके बारें में बोलते हुए उन्होंने कहा कि

” महान खिलाड़ी 8-8.5 हजार रन के साथ समाप्त होते थे. केवल सुनील गावस्कर ने 10 हजार रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि यह रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा. लेकिन सचिन ने रन बनाने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अब मैं इंतजार कर रहा हूं कि सचिन के रनों के पहाड़ को कौन तोड़ेगा. वो मानसिक रूप से बहुत ही ज्यादा मजबूत थे. वो जब भी मैदान पर उतरे उनपर बहुत दवाब था. उनके बहुत ज्यादा फैन थे.”

वकार और वसीम के सामने भी जमकर बनाया रन

इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार युनिस और वसीम अकरम के सामने भी रन बनाने की बात पर बोलते हुए इंज़माम उल हक ने कहा कि

Advertisment
Advertisment

” ये सोचना आसान है लेकिन करना कठिन. वो मात्र 16 वर्ष की उम्र में वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे गेंदबाजो के खिलाफ खेल रहे थे. उस गेंदबाजी आक्रामण के सामने ऐसा खेल आश्चर्यचकित करने वाला है. मेरा मानना है कि दूसरी सबसे बड़ी क्वालिटी उनके रिकॉर्ड थे. उस युग के दौरान इतने रन बनाना बिलकुल भी आसान नहीं था.”