आउट
MUMBAI, INDIA - APRIL 02: Sachin Tendulkar (R) of India bowls as Thilan Samaraweera (L) of Sri Lanka looks on during the 2011 ICC World Cup Final between India and Sri Lanka at Wankhede Stadium on April 2, 2011 in Mumbai, India. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

2- शोएब अख्तर

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के किसी बड़े रिकॉर्ड की बात चल रही हो और उसमे उनके पसंदीदा गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम ना हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है। हां, इस लिस्ट में अख्तर के नाम का यही मतलब है कि शोएब अख्तर ने भी एकदिवसीय स्तर पर सचिन तेंदुलकर से कम गेंद डाली हैं।

Advertisment
Advertisment

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने पाकिस्तान के लिए कुल 163 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने लगभग 25 की औसत और 4.76 की इकॉनमी रेट के साथ 247 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। अपने खेले 163 मुकाबलों में अख्तर ने 7764 गेंद डाली जो सचिन से 290 कम रही।

खैर, मैदान पर शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर के बीच की जंग काफी चर्चा में रही। अख्तर ने सचिन के खिलाफ 19 एकदिवसीय पारियों में गेंदबाजी की और इस दौरान पांच बार मास्टर ब्लास्टर को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता भी दिखाया।