विराट कोहली की हालिया फॉर्म पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां गलती कर रहे हैं भारतीय कप्तान 1

मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर अब तक भारतीय टीम दो टेस्ट मैच खेल चुकी है और इस दौरान दोनों टेस्ट मैचों में ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खराब बल्लेबाज प्रदर्शन दर्शाया है। जिस पर अब भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने चुप्पी तोड़ते हुए कोहली की हालिया फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है। सचिन नें अपने इस बयान में कोहली से लगातार हो रही गलतियों के पीछे की वजह भी बताई है. वहीं कोहली के अलावा सचिन ने अपने इस बयान में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी आड़े हाथों लिया है।

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बोले तेंदुलकर

विराट कोहली की हालिया फॉर्म पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां गलती कर रहे हैं भारतीय कप्तान 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि..

“विराट की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कई बार दिमाग में चल रही चीजों से तकनीकी गलतियां हो सकती हैं. जब आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो आप बहुत सी चीजों के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं. ऐसी कंडिशन में टेंशन लेवल हाई होता है, इसलिए आप अपने खेल से खराब पारियों की भरपाई करना चाहते है। ऐसा सबके साथ होता है.”

रोहित शर्मा के आउट होने पर तेंदुलकर बोले

विराट कोहली की हालिया फॉर्म पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां गलती कर रहे हैं भारतीय कप्तान 3

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि..

“मैंने जो कुछ भी देखा है, मुझे लगता है, उसने सुधार किया है और अपने खेल के दूसरे पक्ष को दिखाया है कि वह कैसे बदलाव कर सिचुएशन के मुताबिक खेल को खेल सकता है.’रोहित इस मैच में गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपना पसंदीदा हुक और पुल शॉट खेलकर आउट हो गये लेकिन उसने एक सपोर्टर की तरह केएल राहुल (KL Rahul) का शानदार साथ दिया है, जहां तक पुल शॉट खेलने की बात है तो उन्होंने उस शॉट से कई बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा है और मैं यह देख रहा हूं कि उसने दोनों टेस्ट में टीम के लिए क्या हासिल किया है.”

रहाणे और पुजारा टीम के लिए अहम- Sachin Tendulkar

विराट कोहली की हालिया फॉर्म पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां गलती कर रहे हैं भारतीय कप्तान 4

Advertisment
Advertisment

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Pujara) ने दूसरी पारी शतकीय साझेदारी करके भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। उन्होंने हालांकि इस दौरान काफी धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन भारत को एक मजूबत स्तिथि में ला खड़ा किया। इस पर तेंदुलकर ने कहा कि.. “जब वे क्रीज पर आये तो 28 रन पर तीन विकेट गिर गये थे, यह देखते हुए उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अगर हम 60 रन तक पांच विकेट गंवा देते तो मैच पूरी तरह से बदल जाता. उन्होंने पारी संवारने में अपनी भूमिका निभाई”