क्या हुआ जब एक डॉग ही बना क्रिकेट मैच में विकेटकीपर और फील्डर? सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया मजेदार वीडियो 1

भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मजेदार विडियो शेयर करते रहते हैं, जिसका उनके फेंस खूब आनंद उठाते हैं. इसी बीच सोमवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसा ही एक विडियो शेयर किया है. सचिन द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो किसी गांव का है, जिसमें दो बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ एक डॉग भी खेलता हुआ नज़र आ रहा है, जो एक साथ विकेटकीपर और फ़ील्डिंग दोनों भूमिकाएं बखूबी निभा रहा है.

सचिन ने सोशल मीडिया से शेयर किया वीडियो

क्या हुआ जब एक डॉग ही बना क्रिकेट मैच में विकेटकीपर और फील्डर? सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया मजेदार वीडियो 2

Advertisment
Advertisment

सचिन ने इस विडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “यह वीडियो दोस्त से मिला है. इसे देखकर मुझे कहना होगा, गेंद पकड़ने का तेज कौशल. हमने क्रिकेट में विकेटकीपर, फील्डर और ऑलराउंडर देखे हैं, लेकिन आप इसे क्या नाम देंगे?” इस वीडियो में दो बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने स्टंप्स की जगह लकड़ी की डंडी लगाई हैं और जैसे ही गेंद फेंकी जाती है तो डॉग विकेट के पीछे आकर खड़ा हो जाता है. अगली गेंद पर डॉग दूसरी तरफ से बॉल को उठाकर लाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

क्या हुआ जब एक डॉग ही बना क्रिकेट मैच में विकेटकीपर और फील्डर? सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया मजेदार वीडियो 3

सचिन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को ट्विटर पर अब तक 1.6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को अब तक कुल 19000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 2500 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. इस विडियो के शेयर होते ही यह सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है.