सचिन ने दिए 4 करोड़ बदल रखी है गोंद लिए इस गाँव की पूरी तरह से तस्वीर 1

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर राज्य सभा के सांंसद भी है। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा जिसे के ओस्मानाबाद के दोंजा गांव का दौरा किया,जिसको उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था।

सासंद तेंदुलकर ने जारी किए 4 करोड़ की निधि

Advertisment
Advertisment

सचिन ने दिए 4 करोड़ बदल रखी है गोंद लिए इस गाँव की पूरी तरह से तस्वीर 2

दोंजा गांव का दौरा करने को लेकर सचिन के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि,’गांव में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मेंबर्स आॅफ पार्लियामेंट लोकल एरिया के तहत सचिन तेदुलकर चार करोड़ खर्च करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’

गोद लिए गांव में पहुंचे सचिन

इसके अलावा सचिन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“मैं आप लोगों के उत्साह और जोश से काफी अभिभूत हूं। उम्मीद है कि हम सभी मिलकर इस गांव के विकास के लिए काम करेंगे। साथ ही मुझे पूरा यकीन है कि गांव के विकास के काम में और गति पकड़ेगे। हम यहीं चाहते हैं कि दोंजा का इस तरह से विकास हो कि देशभर के अन्य गांवो के लिए इसे उदारण की तरह पेश किया जाएगा।”

दोंजा गांव में दिखेगा विकास का काम

सचिन ने दिए 4 करोड़ बदल रखी है गोंद लिए इस गाँव की पूरी तरह से तस्वीर 3

गांव के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मेंबर्स आॅफ पार्लियामेंट लोकल एरिया के तहत हर घर में पानी की उपलब्धता कराने के लिए पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा,जिसके लिए पाइपालाइंस को भी बिछाई जाएगी।

स्कूल के साथ इन चीजों का होगा विकास

सचिन ने दिए 4 करोड़ बदल रखी है गोंद लिए इस गाँव की पूरी तरह से तस्वीर 4

इसके अलावा गांव में एक नए स्कूल को भी बनाने की बात रखी गयी है,जिसके साथ पक्की सड़क और सीवेज सिस्टम को भी लगाया जाएगा।गौरतलब है कि इनमें से कई परियोजना के टेंडर पूरे हो चुके हैं।

सचिन ने लिया था दूसरा गांव गोद

सचिन ने दिए 4 करोड़ बदल रखी है गोंद लिए इस गाँव की पूरी तरह से तस्वीर 5

महाराष्ट्र के इस गांव की जनसंख्या कुल 2800 है और इस गांव को क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने साल 2016 के नवबंर माह में गोद लिया था। उसके कुछ ही समय बाद ही खुले में शौच मुक्त से इस गांव को घोषित कर दिया था.