सचिन

अगस्त माह का पहला रविवार दोस्ती के नाम होता है यानि इसे फ्रेंडशिप डे की तरह मनाया जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम में दोस्ती की कई मिसालें रह चुकी हैं। उन्ही में से एक है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली। अपनी दोस्ती के लिए मशहूर इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। यह दोनों ही रमाकांत आचरेकर के शिष्य हैं। स्कूल की दोस्ती के बाद यह दोनों अभी तक जिगरी यार हैं।

सचिन ने कांबली के साथ फोटो शेयर की

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती के किस्से तो आपने कई सुने होंगे। यह दोनों ही एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर कर बचपन के दिनों को अक्सर याद किया करते हैं। फ्रेंडशिप डे के मौके पर सचिन ने कांबली के साथ फोटो शेयर कर बचपन को याद किया।

Advertisment
Advertisment

सचिन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- कांब्लया, स्कूल के दिनों की यह तस्वीर मुझे मिली है। पुरानी यादें फिर से ताजा हो गईं, इसलिए इस तस्वीर को साझा कर रहा हूं। आपको बता दें, स्कूल क्रिकेट के दौरान सचिन-कांबली की जोड़ी ने नॉट आउट 664 रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया था, जो कई सालों बाद टूटा।

कांबली ने शेयर किया मजे़दार किस्सा

सचिन ने बचपन की फोटो शेयर की तो कांबली ने बचपन का एक मजेदार किस्सा शेयर किया। विनोद ने मास्टर ब्लास्टर को याद दिलाते हुए रिप्लाई किया कि आपको याद है जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे और पिच पर पतंग आ गई थी। इसके बाद मैंने बैटिंग छोड़कर पतंग उड़ानी शुरू कर दी थी।

आपने आचरेकर सर को मेरे तरफ आते हुए देखा और मुझे नहीं बताया था। फिर याद है ना क्या हुआ था। बात खत्म करते हुए कांबली ने गुस्से वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया।

इसके बाद सचिन ने रिप्लाई करते हुए कहा कि भला उन दिनों को कैसे भूल सकते हैं। बचपन के वह खेल के दिन काफी याद आते हैं। आप आइए हम कुछ मजेदार करेंगे। साथ ही सचिन ने सुझाव मांगा कि बताइए हम क्या कर सकते हैं?

Advertisment
Advertisment

8 साल तक जय-वीरु के बीच बंद रही बातचीत

सचिन

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती गहरी और पक्की है इस बात में तो कोई दो राय नहीं है। लेकिन कांबली ने जुलाई, 2009 में एक टीवी शो में यह कहकर सभी को चौका दिया था कि सचिन ने उन्हें क्रिकेट में वापसी के लिए मदद नहीं की।

सचिन को तो यह बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने 2013 में 200वां टेस्ट खेलने के बाद रिटायरमेंट के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में दी गई स्पीच में सभी का नाम तो लिया लेकिन कांबली का कहीं भी जिक्र नहीं किया।

हालांकि फिर वक्त बीतने के साथ-साथ सब कुछ ठीक हो गया। और 8 साल बाद 2017 में दोनों के बीच की दरार भर गई। और अब वह बचपन वाले जय-वीरु की तरह हर साल फ्रेंडशिप डे पर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते हैं।