कोहली और सचिन के बीच हो रही तुलना पर ब्रैड हॉग ने दिया बड़ा बयान , कोलकत्ता के इस खिलाड़ी का बताया भविष्य का खिलाड़ी 1
Australia's Brad Hogg tosses the ball as he bowls in the nets during a training session at Adelaide Oval tadium in Adelaide, 23 January 2008. India defeated Australia by 72 runs on the fourth day of the third Test in Perth to keep the series alive. India now trail 1-2 in the four-match series, with the final Test to be played in Adelaide from 24 January. RESTRICTED TO EDITORIAL USE PUSH TO MOBILE SERVICES OUT AFP PHOTO / Prakash SINGH (Photo credit should read PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images)

भारत के कप्तान इस समय अपने करियर की बेस्ट फॉर्म हैं. वो लगातर रन बना रहें हैं, जिस वजह से अब लोग उनकी तुलना सचिन से करने लगे हैं. इसी बहस में अब पूर्व ऑस्ट्रलियन स्पिनर ब्रैड हॉग भी शामिल हो गए हैं.

अपने करियर में भी कुछ हासिल करेंगे कोहली 

Advertisment
Advertisment

कोहली को लेकर हॉग ने कहा कि मुझे उम्मीद हैं कि कोहली अपने करियर के अंत में वो सब कुछ हासिल कर लेंगे, जिसके वो हकदार हैं. क्रिकेट से वो लगभग हर चीज़ हासिल करेंगे जो सचिन को क्रिकेट से मिली हैं.

कुलदीप का भविष्य हैं उज्जल 

कुलदीप के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि वह भारत के लिए बड़ी खोज हैं. उसने अपने पहले टेस्ट में अपनी क्षमता को साबित किया हैं. उसने अपनी गेंदबाज़ी में लगातार सुधार किया हैं. मुझे लगता हैं वो आने वाले समय में अच्छा करेंगे.

गंभीर अच्छे कप्तान हैं 

Advertisment
Advertisment

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

गंभीर के साथ खेलने के अनुभव के बारे में बात करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा कि गंभीर बेहद आक्रमक कप्तान हैं. उसे पता हैं कब दूसरी टीम पर अटैक करना हैं और अब बचाव करना हैं. वो अपनी टीम से क्या चाहता हैं वो इस बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हैं. वो अपनी रणनीति पर काम करता हैं. इसी वजह से कोलकत्ता की टीम लगातर सफल हो रही हैं.उसके साथ में खेलने का अनुभव शानदार रहा हैं.

स्मिथ और कोहली दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ हैं ऐसे में आप उन्हें कैसे देखते हैं 

कोहली और स्मिथ को ले कर हॉग ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की खेलने की तकनीक अलग हैं. मुझे लगता हैं कोहली तकनीकी रूप से स्मिथ से ज्यादा मजबूत हैं. लेकिन मुझे जब तक स्मिथ अच्छा कर रह हैं, कोई उसकी तकनीकी पर कोई सवाल नही उठा सकता हूँ. मुझे लगता हैं दोनों की तुलना करना गलत होगा.

सचिन से तुलना करना गलत होगा 

सचिन तेंदुलकर ने अपनी बायोपिक के रिलीज़ से पहले किया, अपने बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जिसे आप बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे

सचिन से कोहली की तुलना पर हॉग ने कहा कि मुझे लगता हैं दोनों की तुलना करना गलत होगा.सचिन ने जो क्रिकेट के लिए वो कोई नहीं कर सकता है. दोनों अलग अलग जनरेशन के खिलाड़ी हैं और हर जनरेशन में कोई न कोई खिलाड़ी जरुर आता हैं, जो उस जनरेशन को परिभाषित करते हैं. कोहली अब इस जनरेशन को परिभाषित कर रहें हैं.

इस समय दुनिया का बेस्ट स्पिनर कौन हैं

इस बोलते हुए हॉग ने कहा कि मुझे लगता हैं आर.अश्विन इस समय दुनिया के बेस्ट स्पिनर हैं. वो परिस्थियों का बहुत अच्छे से फायदा उठाते है. और वो खेल के किसी भी फॉर्मेट में अच्छा कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया जीत सकती हैं चैंपियंस ट्राफी 

चैंपियंस ट्राफी को ले कर हॉग ने कहा कि मुझे लगता हैं बांग्लादेश की टीम को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा सकता हैं. मुझे लगता हैं इंग्लैंड के हालात में ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से चैंपियंस ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं.