सचिन तेंदुलकर

भारत और न्‍यूजीलैंड को 18 से 22 जून के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप ( WTC Final) का फाइनल खेलना है. इस मुकाबले से पहले इस बात की उत्सुकता है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. प्लेइंग इलेवन के बारे में तो मैच से ठीक पहले ही पता चलेगा, लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अनुमान लगाया है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का कहना है कि साउथम्‍पटन की तेज पिच पर भी भारतीय टीम रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों के साथ मैदान पर उतर सकती है.

प्लेइंग इलेवन में खेलेगी अश्विन-जडेजा की जोड़ी- तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को उम्मीद है की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से अश्विन और जडेजा की जोड़ी प्लेइंग इलेवन में जरूर खेलेगी. सचिन ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का हवाला देते हुए कहा कि दोनों भारतीय स्पिनर भी मुश्किल पिच पर असरदार साबित हो सकते हैं.

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्‍मकार में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा,

”मेरे हिसाब से संभावना तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के खेलने की है क्योंकि दोनों (अश्विन और जडेजा) बल्लेबाजी कर सकते हैं. आखिर में टीम प्रबंधन विकेट (पिच) को देखकर यह फैसला करना होगा.”

मौसम की स्थित का दोनों को उठाना चाहिए फायदा- तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की कंडीशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

”अश्विन और जडेजा दोनों को इंग्लैंड के ठंडे मौसम और हवा की स्थिति का फायदा उठाना चाहिये. इंग्लैंड में स्पिनर हवा से भी मदद हासिल कर सकता है. अगर गेंद की चमक बरकरार रही तो वह दोनों तरफ घूम सकती है.”

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा,

”विकेट से मदद नहीं मिलने पर भी शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन सीधी गेंदों से भी बहुत सारे विकेट चटकाते थे, ऐसे में सीधी गेंद भी एक विकल्प है. सीधी गेंद से भी बल्लेबाल भ्रमित होते हैं, क्योंकि उन्हें बल्लेबाज हमेशा स्पिन के लिए खेलने की कोशिश करते समय दुविधा में रहते हैं.”

सचिन तेंदुलकर को है इंग्लैंड में खेलने का बेहतर अनुभव

सचिन तेंदुलकर

अपने क्रिकेट करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर की बार भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आ चुके हैं. यहां उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. ऐसे में उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों का अच्छे से अंदाजा है.सचिन तेंदुलकर के नाम आज भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

सचिन तेंदुलकर के अलावा क्रिकेट के कई बड़े जानकारों का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया आर अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों को खिला सकती है. अश्विन और जडेजा के दोनों साथ खेलने की संभावनाएं इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि दोनो बल्लेबाज भी कर सकते हैं.