विश्व कप में अब तक सच साबित हो रही सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी, फाइनल में इन्हें बताया है विजेता 1

विश्व कप 2019 के लिए कई क्रिकेट दिग्गजों ने इस विश्व कप के लिए कई भविष्यवाणी की थी, जिसमे से कई खिलाड़ियों की भविष्यवाणी गलत हो गई और किसी की सही. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सेमीफाइनल के लिए जिन टीमों की भविष्यवाणी की थी वही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो गई है. इससे जब बात क्रिकेट की हो तो सचिन का सलाह और उनके नजरिए को किसी भी तरह नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

सचिन तेंदुलकर ने बताया था यह टीमें जायेंगी सेमीफाइनल मे

सचिन तेंदुलकर

Advertisment
Advertisment

विश्व कप की शुरुआत मे और विश्व कप के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों से पूछा गया था की उनको किन टीमों के आसार लगते है सेमीफाइनल मे खेलने के लिए. न्यूजीलैंड और भारत को हराने के बाद जिस तरह इंग्लैंड ने टूर्नामेंट मे वापसी की है उससे सचिन की बात सच होती दिख रही है.

ईएसपीएन क्रिकइंफो को इंटरव्यू देते समय सचिन तेंदुलकर ने चार टीमों के नाम बताए थे, जिन्हें वे सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार मानते थे.  इसके लिए तेंदुलकर ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया था और चौथी टीम के लिए उन्होंने दो टीमों के नाम लिए थे और वो थे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान.

भारतीय टीम के लिए सचिन तेंदुलकर की राय

सचिन तेंदुलकर

विश्व कप के लीग मैच अब समाप्ती की ओर है और सेमीफाइनल की टीमों के नाम भी निश्चित हो चुके है. 9 और 11 जुलाई को सेमीफाइनल खेले जाएंगे और इसमें जीत दर्ज करने वाली 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल खेलेगी.

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने बताया की भारतीय टीम अभी पूरे फॉर्म मे है और हर खिलाड़ी अपने लय मे है और जानती है, कि कब कैसे खेलना है. इससे पहले भारतीय टीम 2 बार विश्व कप जीत चुकी है एक कपिल देव और दूसरा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी मे, इस बार उम्मीद है विराट कोहली का नाम भी इसमें शामिल हो जाएगा.

सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम को कहाँ है सुधार की दरकार

विश्व कप में अब तक सच साबित हो रही सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी, फाइनल में इन्हें बताया है विजेता 2

अभी अंक तालिका कुछ ऐसी बन रही है पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, दूसरे स्थान पर भारत, तीसरे स्थान पर मेजबान इंग्लैंड और चौथे पर है न्यूजीलैंड. आईसीसी के नियम अनुसार पहली टीम की भिडंत चौथी टीम से होगी, यानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड .

दूसरी और तीसरी टीमें आपस मे भिड़ती है यानी की एक बार फिर इंग्लैंड और भारत आमने सामने. भारतीय टीम को केएल राहुल की जगह कोई सही सलामी बल्लेबाज चुनना पड़ेगा, मध्यक्रम मे सुधार की दरकार है.