सचिन तेंदुलकर ने एबी डिविलियर्स को जन्मदिन पर दिया सरप्राइज, दिया ये खास तोहफा 1

पूरी दुनिया में हर खिलाड़ी के कुछ चाहने वाले है तो कुछ आलोचक मौजूद है. पर कुछ खिलाडी है ऐसे है,जिन्हें हर जगह सिर्फ प्यार ही मिलता है. जी हाँ, हम बात कर रहे है, साउथ अफ्रीका के सुपरमैन एबी डिविलियर्स की. एबी आज अपना 34 वाँ जन्मदिन मना रहे है. ऐसे में जहाँ एबी के फैन्स और उनके साथी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे है. वही अब उन्हें बधाई खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने दी है. उन्होंने एबी के लिए सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है.

आज पूरे 34 साल के हो गए है एबी

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने एबी डिविलियर्स को जन्मदिन पर दिया सरप्राइज, दिया ये खास तोहफा 2

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स आज 34 साल के हो गए है. एबी के नाम वनडे में सबसे तेज शतक और 150 रन का रिकॉर्ड दर्ज है.ऐसे में सचिन भी एबी को जन्मदिन की बधाई देना नही भूले. उन्होंने एबी को उनके ही अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी.

सोशल मीडिया पर शेयर किया विडियो 

सचिन तेंदुलकर ने एबी डिविलियर्स को जन्मदिन पर दिया सरप्राइज, दिया ये खास तोहफा 3

Advertisment
Advertisment

एबी को बधाई देने वाले अब नाम क्रिकेट के भगवान का भी जुड़ गया है. उन्होंने एबी के लिए सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमे उन्होंने कैप्शन लिखा है, कि “दुनिया के महान एंटरटेनर,जन्मदिन की बधाई हो ! ये छोटा सा सरप्राइज आप के लिए.”

कुछ इस तरह का रहा है करियर 

सचिन तेंदुलकर ने एबी डिविलियर्स को जन्मदिन पर दिया सरप्राइज, दिया ये खास तोहफा 4

वही अगर एबी के करियर की बात करे तो एबी डिविलियर्स ने 2004 से अब तक 110 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने  183 पारियों में 49.92 की औसत से 8338 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 278 रन रहा है. वही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 21 शतक और 42 अर्धशतक बनाए हैं. वही 228 वनडे की 218 पारियां खेली हैं,जिसमे उन्होंने  53.50 के औसत और 101.09 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 9577 रन बनाए हैं .

इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक बनाए हैं.वही अगर एबी के टी-20 करियर की बात करे तो उन्होंने 78 टी20 मैचों में 75 पारियों में 135.16 के स्ट्राइक रेट से कुल 1672 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक भी बनाए है.