2011 के विश्व कप फाइनल में खुद नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के कहने पर बल्लेबाजी के लिए युवराज से पहले गये थे धोनी 1

साल 2011 का विश्व कप भारत ने 28 सालों बाद जीतकर नया इतिहास रचा था। उस दौरान भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे जिन्होंने फाइनल में नाबाद 91 रनों की पारी खेल छक्के के साथ टीम इंडिया को विजयी बनाया था और क्रिकेट के भगवान सचिन का विश्व कप जीतने का सपना पूरा किया था। उस मैच में ओपनर बल्लेबाज सचिन और सहवाग दोनों फ्लॉप रहे थे और ऐसा दिखने लगा था कि भारत फाइनल में हार जायेगा।

2011 के विश्व कप फाइनल में खुद नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के कहने पर बल्लेबाजी के लिए युवराज से पहले गये थे धोनी 2

Advertisment
Advertisment

फाइनल में सचिन जरूर 18 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन उस दौरान इन्होंने एक ऐसा फैसला लिया था जिसके चलते भारतीय टीम को जीत मिली थी। जबकि साथी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पहले ही बिना कोई रन बनाये आउट हो गए थे, लेकिन बाद में गौतम गंभीर और धोनी ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को दूसरी बार विश्व कप जिताया।

2011 के विश्व कप फाइनल में खुद नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के कहने पर बल्लेबाजी के लिए युवराज से पहले गये थे धोनी 3

विक्रम साठाये के टॉक शो में वीरेंद्र सहवाग के साथ सचिन काफी बातें की है जिसमें साल 2011 के विश्व कप से जुड़ी एक ख़ास रहस्य के बारे में भी बताया है। इस रहस्य के बारे में इतने दिन फैन्स को पता नहीं थी लेकिन अब इन्होंने सार्वजनिक कर दी है।

धोनी को युवराज से आगे भेजने का प्लान था सचिन का

Advertisment
Advertisment

इस शो में वीरेंद्र सहवाग ने कहा,

उस फाइनल मैच में धोनी को बल्लेबाजी के लिए युवराज से पहले भेजने का प्लान सचिन तेंदुलकर का ही था। सचिन पाजी ने धोनी को बताया था कि जब कोई लेफ्टी आउट होता है, तो लेफ्टी को ही भेजना और अगर राईट हैंडर आउट हो जाता है, तो राईट हैंडर को भी बल्लेबाजी के लिए भेजना।”

2011 के विश्व कप फाइनल में खुद नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के कहने पर बल्लेबाजी के लिए युवराज से पहले गये थे धोनी 4

सहवाग ने आगे कहा

“जब विराट कोहली आउट हो गए तो धोनी को बल्लेबाजी के लिए भेजा था। यह सचिन पाजी की ही देन थी क्योंकि युवराज उस दौरान ज्यादा रन बना रहा था.”

इस प्रकार उस मैच में युवराज सिंह को बल्लेबाजी के धोनी के बाद गौतम गंभीर के आउट होने पर जाना पड़ा था। मैच में गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी, लेकिन अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे, लेकिन जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस जीत के साथ ही सचिन का बर्षों का सपना पूरा हुआ था। इस फाइनल में भारत को 275 रन बनाने थे, जो भारत ने आसानी से बना दिए थे।

यहाँ देखिये वीडियो:-

https://www.youtube.com/watch?v=EIc3B5ljJwc&feature=youtu.be

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।